AMBIKAPUR: सरगुजा संभागायुक्त श्री जी आर चुरेन्द्र ने संभाग आयुक्त कार्यालय में किया ध्वजारोहण…………………निष्ठापूर्वक ढंग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने प्रोत्साहित किया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगुजा संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित कमिश्नर कार्यालय में संभागायुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक ढंग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने प्रोत्साहित किया। इस अवसर उपायुक्त श्री आरके खूंटे, लेखाधिकारी श्रीमती इरमा तिग्गा सहित संभागायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।