AMBIKAPUR: के आर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने परसा केते बासेन कोल ब्लाक का किया शैक्षणिक भ्रमण…………….माइनिंग, हार्टिकल्चर और अन्य गतिविधियों से हुए अवगत
राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड की खदान का आज के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा के निर्देशन एवं सहायक प्राध्यापक श्री विनितेश गुप्ता, श्री वेद प्रकाश, सुश्री ममता दुबे, सुश्री करिश्मा यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने भ्रमण किया।
सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लाक में संचालित परसा केते बासेन कोल ब्लाक में भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने खदान व्यू प्वाइंट से खदान और माइनिंग की बातों को जाना। जिसके बाद इस खदान को संचालित करने वाली अदानी कंपनी द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण और हार्टिकल्चर नर्सरी के भ्रमण के साथ अदानी विद्या मंदिर का भी भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारीयों ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न खदान क्षेत्र में जानकारी देते हुये बताया कि यह खदान डस्टरहित खदान है जिसकी समान्यतः हम कल्पना नहीं करते एवं उन्होंने बताया कि विकास को गति देने हेतु जंगल काटे तो जा रहे हैं परन्तु जितने पेड़ काटे जा रहे हैं उससे कहीं ज्यादा हमारी कंपनी द्वारा खनन पश्चात् पौधे लगाए जा रहे हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं को खदान में होने वाली गतिविधियों को समझाने के लिए अदानी कंपनी की सीएसआर टीम, माइनिंग टीम और हार्टिकल्चर की टीम भी मौजूद थी।
के.आर. टेक्निकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने व्यू प्वाइंट से खुली खदान देखी और खनन के विभिन्न पहलुओं को अधिकारीयों के माध्यम से जाना। इस दौरान माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राजवत और सीएसआर के श्री सौरभ सिंह के साथ अदानी टीम के लोगों ने माइनिंग करने के तरीक़े और सावधानी के बारे में बताया। जिसके बाद सभी छात्र-छात्राएँ माइनिंग हो चुके क्षेत्रों पहुँचे, जहां माइनिंग होने के बाद मिट्टी भर के फिर से वृक्षारोपण किया जा रहा है और वहां पहुँच कर 200 से अधिक पौधे लगाए। पौधारोपण के बाद सभी अदानी कंपनी की यहाँ की टीम और हार्टिकल्चर के अधिकारी श्री वैभव त्रिपाठी के साथ हार्टिकल्चर डिप्रार्डमेंट के नर्सरी का भ्रमण करने पहुँचे जहां 2012 से अब तक लगभग 11 लाख से अधिक पौधों को तैयार किया जा चुका है जिसको माइनिंग हो चुके क्षेत्रों मे मिट्टी पाँट कर लगाया गया है।
भ्रमण के दौरान माइनिंग कंपनी के लोगों ने छात्र-छात्राओं को अदानी विद्या मंदिर में लंच करवाया और वहीं माइनिंग की और अधिक बारीकियों को बताने के लिए प्रोजेक्टर पर प्रेजेंटेशन दिया गया.जिसके बाद सभी को अदानी विद्या मंदिर का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान अदानी विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री पाण्डेय ने विद्यार्थियों को विद्यालय भ्रमण कराया एवं विभिन्न क्रियाकलाप से अवगत कराये। इस तरह यह सोशल आउटरीच संपन्न हुआ।