AMBIKAPUR: विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज में एचआईवी जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन…………….रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान मे एचआईवी जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन दिनांक 30/09/2024 को दोपहर 2 बजे से संस्था के नवीन सभागार कक्ष में किया गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी के प्रति छात्रों को जागरूक करना था । इस कार्यक्रम मे श्री पीयूष राय ;प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित कर किया गया ।
कार्यक्रम मे स्वागत भाषण रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी श्री महीधर दुबे द्वारा संस्था मे किए जा रहे रेड रिबन क्लब के कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। अपने उद्बोधन भाषण मे कहा कि एचआईवी एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है ।
एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। इसके पश्चात रेड रिबन क्लब के स्वयं सेवकों सोनल साहू; वंदना कौशिक;गौरव;तरुण;सिमरन आदि द्वारा एचआईवी जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमे स्वयं सेवकों ने उपस्थित जनों को बताया कि एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है-लोगों को इस बारे मे जागरूक किया जाए । लोगों को इसकी उत्पत्ति एवम प्रसार के बारे मे बताया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सकें ।
इसी बात को ध्यान मे रखते हुए राष्ट्रीय एवम राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य जन-जन तक एचआईवी/एड्स एवम इसके रोकथाम से संबंधित सभी सूचनाए एवम जानकारीयाँ पहुचाना है ।
संस्था प्राचार्य डॉ राम नारायण खरे सर ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम के सफल संचालन की बधाई संदेश मे कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने चाहिए । इस दौरान एचआईवी जागरूकता पर ग्राम डिगमा मे रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया ।