AMBIKAPUR: के आर टेक्निकल कॉलेज में श्री रामकृष्ण-विवेकानंद-वेदांत साहित्य प्रदर्शनी का हुआ सफल आयोजन………..आध्यात्मिक ग्रंथ प्रदर्शनी का रहे आकर्षण

के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में श्री रामकृष्ण-विवेकानंद-वेदांत साहित्य प्रदर्शनी एवं बिक्री का सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित कर उनके समग्र व्यक्तित्व का विकास करना था। कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन अंबिकापुर के स्वामी तन्मयानंद जी, महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनितेश गुप्ता, सभी सहायक प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

प्राचार्य का स्वागत एवं प्रेरक संदेश

प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने स्वामी तन्मयानंद जी का स्वागत करते हुए कहा कि अच्छी किताबें हमें सही दिशा देती हैं और टेक्नोलॉजी के युग में उनकी अहमियत और बढ़ गई है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर आधारित पुस्तकों को पढ़कर अपने जीवन में उत्थान लाएं।

स्वामी तन्मयानंद जी का प्रेरणादायक उद्बोधन

मुख्य वक्ता स्वामी तन्मयानंद जी ने अपने प्रेरक भाषण में कहा, “जैसे मधुमक्खी सिर्फ मधु खोजती है, वैसे ही हमें जीवन में सकारात्मकता को ग्रहण करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएँ आत्मबल, एकाग्रता, और सेवा भाव का पाठ पढ़ाती हैं, और यदि युवा इन्हें अपनाएँ, तो वे न केवल अपने जीवन में सफल होंगे बल्कि समाज के उत्थान में भी योगदान देंगे।

डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन का आभार एवं मार्गदर्शन

कार्यक्रम के समापन पर डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन ने स्वामी जी और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सिस्टर निवेदिता द्वारा लिखी स्वामी विवेकानंद की जीवनी पढ़ने की सलाह दी और कहा कि इस पुस्तक से विद्यार्थी जागरूक और प्रेरित होंगे।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: कलेक्टर श्री भोसकर ने बाल प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागी बच्चों का किया किया उत्साहवर्धन...............नवाचार की सराहना की

प्रदर्शनी में उपलब्ध प्रेरणादायक साहित्य

प्रदर्शनी में स्वामी विवेकानंद द्वारा रचित मेडिटेशन, कॉन्सन्ट्रेशन, योग, उनकी जीवनी, प्रेरक व्याख्यान सहित विभिन्न प्रेरणादायक पुस्तकें उपलब्ध थीं। बच्चों के लिए चित्रकथाएँ, भारत की महान महिलाओं पर आधारित पुस्तकें, गीता, उपनिषद आदि आध्यात्मिक ग्रंथ भी प्रदर्शनी का आकर्षण रहे। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इन पुस्तकों को खरीदा।

प्रेरणा और मार्गदर्शन का अवसर

इस प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन का अद्भुत अवसर प्रदान किया, जिससे उनके व्यक्तित्व निर्माण और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बल मिला।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!