AMBIKAPUR: अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई श्रद्धालुओं की विशेष ट्रेन………सरगुजा संभाग से 850 श्रद्धालु हुए रवाना

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग से 850 श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन के लिए सोमवार को विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित इस यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या पहले से निर्धारित थी। दोपहर 12:00 बजे अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ।

श्रद्धालुओं में उत्साह, यात्रा में सुविधाएं भी मिलीं

इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। जिला सूरजपुर के रामकुमार कुशवाहा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या जाने का मौका मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इसी तरह जशपुर जिले के शंकर सिंह ने इस योजना के माध्यम से दर्शन का अवसर मिलने पर खुशी जताई और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। अन्य श्रद्धालुओं ने भी यात्रा के दौरान दी गई सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।

अब तक 4250 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, छठवां चरण जारी

श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत अब तक पांच चरणों में संभाग के 6 जिलों के कुल 4250 श्रद्धालु अयोध्या धाम में दर्शन कर चुके हैं। छठवें चरण में अब 850 नए श्रद्धालुओं को श्रीरामलला के दर्शन कराने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस यात्रा में सरगुजा से 170, जशपुर से 204, सूरजपुर से 147, कोरिया से 108, बलरामपुर से 164 और एमसीबी जिले से 57 श्रद्धालु शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:  SURGUAJ ASSEMBLY ELECTION 2023: जिले में अब तक डाक मतपत्र से 3,654 कर्मियों ने किया मतदान...........आगामी 14 एवं 15 नवंबर को भी होगा डाक मतपत्र से मतदान


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!