SURGUJA ASSEMBLY ELECTION 2023: जिले में निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने सभी विशेष प्रेक्षक पहुंचे अम्बिकापुर………… स्कूली बच्चों के साथ सायकिल चलाकर विशेष प्रेक्षकों ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त किए गए विशेष प्रेक्षक  निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को सरगुजा जिला पहुंचे।

आयोग द्वारा नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री धर्मेन्द्र एस. गंगवार, विशेष पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री अनिल कुमार शर्मा, विशेष व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री राजेश टूटेजा हैं। इनके साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर भी उपस्थित रहे।


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक  आईएएस श्री बी सी सतीशा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री रूपवंत सिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के सामान्य  प्रेक्षक आईएएस श्री पी कोटेश्वर राव हैं, पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री अमित बरदार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री विजय बहादुर वर्मा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री मंजूनाथ ए.एन., संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी,आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने सर्किट हाउस में  सभी विशेष प्रेक्षको से मिलकर उनका स्वागत किया।

स्कूली बच्चों के साथ सायकिल चलाकर विशेष प्रेक्षकों ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

सभी विशेष प्रेक्षकों ने स्कूली बच्चों के साथ सायकिल चलाकर रैली के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित यह स्वीप सायकिल  रैली मल्टीपरपज स्कूल से शुरू होकर महामाया चौक, जयस्तंभ चौक, राम मंदिर, ब्रम्ह चौक, संगम चौक से गुदरी चौक होते हुए पुनः मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड में समाप्त हुई।

इसे भी पढ़ें:  ENG vs NED : इंग्लैंड ने नीदरलैंड को दिया 340 रन का लक्ष्य............ऐसी रही नीदरलैंड की गेंदबाजी 

सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी विशेष प्रेक्षकों, प्रेक्षकों, सहित आईजी, कलेक्टर, एसपी ने सायकिल चलाई और लोगों को मतदान करने प्रेरित किया। इसके साथ ही हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने सायकिल रैली में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!