SGGU ANNUAL EXAM 2024: संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024 की वार्षिक परीक्षा के लिए आज से फॉर्म भरना हुआ शुरू …………फॉर्म भरने से पहले रखें यह सावधानी

संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) ने आज दिनांक, 19/12/2023 को अधिसूचना जारी की थी । अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा संचालित होने वाली वर्ष 2024 की विभिन्न स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नियमित / भूतपूर्व / पूरक एवं अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथियाँ घोषित की गयी थी।

आपको बता दें की बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा फार्म भरने की तिथि आज दिनांक 22.12.2023 से 22.01.2024 तक रहेगी। दिनांक 23.01.2024 से 29.01.2024 तक विलम्ब शुल्क रू. 100/- के साथ परीक्षार्थी फॉर्म भर पाएंगे। इसके साथ ही महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि दिनांक 05.02.2024 तक होगी।

ADVERTISEMENT

पूरक परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि पृथक से दी जायेगी। समस्त परीक्षाओं के परीक्षा आवेदनपत्र केवल ऑनलाइन ही भरे जावेंगे। परीक्षा आवेदनपत्र विश्वविद्यालय की वैबसाइट- www.sggcg.in पर लिंक ‘ऑनलाइन फार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदनपत्र, Declaration Form, परीक्षा शुल्क (चालान की विश्वविद्यालय प्रति एवं महाविद्यालय प्रति सहित) एवं अर्हतादायी परीक्षा के अंकसूची तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रति (स्वहस्ताक्षरित अथवा ऑनलाइन भुगतान की रसीद सहित) के साथ सम्बन्धित महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र में ही जमा करें। परीक्षार्थी संलग्न शुल्क तालिका के अनुसार ही परीक्षा शुल्क जमा करें।

फॉर्म भरने से पहले रखें यह सावधानी

  1. ऐसे परीक्षार्थी जिन्हें संत गहिरा गुरु वि.वि. सरगुजा से सत्र 2020-21 या 2021-22 या 2022-23 में USER ID मिला है वह इस link से रजिस्ट्रेशन ना करे Student लॉग इन मे जाकर direct परीक्षा फॉर्म फिल करे ।
  2. ऐसे छात्र जिन्होंने संत गहिरा गुरु वि.वि. सरगुजा में पूर्व में नामांकन किया था वो नामांकन कमांक भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करे ।
  3. ऐसे छात्र जो संत गहिरा गुरु वि.वि. के नहीं है या जो प्रथम बार परीक्षा आवेदन करना चाहते है वह छात्र नामांकन क्रमांक को खाली छोड़कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करे ।
  4. इस पेज में सम्पूर्ण जानकारी का मिलान कर ही फॉर्म सबमिट करे फॉर्म सबमिट होने के बाद किसी भी तरह का संशोधन नहीं किया जा सकेगा ।
  5. छात्र फॉर्म भरने के लिए स्वयं का ही मोबाइल न. उपयोग करे एक मोबाइल न. से एक ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगा ।
  6. यदि परीक्षार्थी द्वारा पूर्व मे पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) के विषय की परीक्षा उतीर्ण कर ली है तो पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) विषय का चयन ना करे ।
  7. अमहाविद्यालयीन छात्रों को dissertation विषय के साथ परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व वि.वि. से अनुमति लेनी होगी अन्यथा इस विषय का चयन छात्र द्वारा नहीं किया जाए ।
  8. एम .ए .(प्रथम) भूगोल मे परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों का स्नातक मे भूगोल होना अनिवार्य है ।
  9. एम .ए . इतिहास (प्रथम) मे छात्र जिस ग्रुप के साथ उतीर्ण किया है उसी ग्रुप के साथ एम .ए .(अंतिम) इतिहास की परीक्षा मे शामिल होंगे ।
  10. एम .ए . राजनीति विज्ञान (अंतिम ) के विषय चयन ग्रुप ए या ग्रुप सी से चयन करना होगा ।
  11. एम .ए . अर्थशास्त्र (प्रथम ) के छात्र जिस ऑप्शनल पेपर के साथ उतीर्ण किया है उस ऑप्शनल पेपर को छोड़कर अन्य पेपर के साथ एम .ए . अर्थशास्त्र (अंतिम ) की परीक्षा मे शामिल होगा ।
  12. एम .ए . हिंदी (अंतिम ) मे छात्र प्रायोगिक विषय का चयन करने के पूर्व संबंधित महाविद्यालय से संपर्क कर प्रश्न पत्र का चयन करेंगे ।
इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर जिले के किसानों को लगभग 193.61 करोड़ का होगा बोनस भुगतान..............मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर तैयारियां शुरू

प्रथम वर्ष UG और PG पूर्व के छात्र इस लिंक का प्रयोग करें :

https://www.sggcg.in/public/registratin/reg_private

द्वितीय और अंतिम वर्ष UG और PG अंतिम के छात्र इस लिंक का प्रयोग करें :

https://www.sggcg.in/public/authentication/student_login

यहाँ देखें अधिसूचना

ये होंगे परीक्षा केंद्र


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!