AMBIKAPUR: आज के आर टेक्निकल कॉलेज में परिक्षेत्र स्तर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन ………………..सभी खिलाडियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
आज के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के निर्देशानुसार परिक्षेत्र स्तर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सरगुजा संभाग के 07 महाविद्यालयों ने सहभागिता दर्ज की।
के आर टेक्निकल कॉलेज की पुरुष और महिला वर्ग की टीम स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री रजत सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सरस्वती महाविद्यालय अंबिकापुर, शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव महाविद्यालय बैकुंठपुर, श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर, शासकीय लाहिरी महाविद्यालय चिरमिरी, स्वामी आत्मानंद शासकीय महाविद्यालय अंबिकापुर और शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर की टीमें के साथ अपनी सहभागिता दर्ज की।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के शासी निकाय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा, आईक्यूएसी के समन्वयक अफ़रोज़ अंसारी और इस प्रतियोगिता के मैच रैफरी श्री अखिलेश जैन शामिल हुए। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में श्री राहुल जैन ने सभी प्रतिभागियों और कोच/टीम मैनेजर को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया और टीम भावना के साथ इस खेल को खेलने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की जीत-हार तो खेल का बस हिस्सा है। सबसे अच्छी बात आपके इस खेल में भाग लेने से है। आपने इसमें भाग लिया है, आप खेल से भागे नही है, यह अपने आप में बड़ी बात है। श्री अखिलेश जैन ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी।
प्रतियोगिता में सभी खिलाडियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में विजेता श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर रही जबकि उप विजेता सरस्वती महाविद्यालय अंबिकापुर रही। वहीं महिला वर्ग में विजेता मेजबान के. आर. टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर की टीम रही और उप विजेता शासकीय लाहिरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी रही।
कार्यक्रम के समापन सत्र में शासी निकाय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा और श्री अखिलेश जैन ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन ने सभी विजेताओं को जीत के लिए हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनितेश गुप्ता, रेड क्रॉस प्रभारी श्री संदीप डे, वनस्पति विभाग के विभागप्रमुख श्री घनश्याम मैती, सुश्री ममता दुबे सहायक प्राध्यापक भूगोल, सुश्री करिश्मा यादव सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, सुश्री रुबीना खातून सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, सुश्री ललिता सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, श्री विनोद चौधरी सहायक प्राध्यापक हिंदी, सद्दाम हुसैन सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र और कार्यालय सहायक श्री मनगंजीत राम ने अपनी अमूल्य भूमिका अदा की।