September 11, 2024 7:25 pm

AMBIKAPUR: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सरगवां में पौधा रोपण हुआ संपन्न……………. कालोनी मे 1500 पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य


नवनिर्मित कॉलोनी अटल बिहारी कालोनी सरगवां अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग प्रक्षेत्र अंबिकापुर द्वारा ”एक पेड़ मां के नाम” पौधा रोपण कराया गया।


जल संकट और हरियाली को ध्यान में रखते हुए नवनिर्भित कॉलोनी अटल बिहार सरगवां अंबिकापुर में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। जिसमें औषधि पौधे भी शामिल है। रोपित पौधों में नीम, कटहल, जामुन, बादाम, अमरूद आदि पौधे हैं।

पौधा रोपण महा अभियान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अपर आयुक्त श्री आर.के राठौर. उपायुक्त श्री जी.पी. प्रजापति, कार्यपालन अभियंता ए.के. मिंज, सहायक अभियंता श्री अमरपाल साहू ,उप अभियंता श्री देवेश गिरी, अटल बिहार सरगवां कॉलोनी निवासी श्रीमती निशा चतुर्वेदी, श्रीमती अंजलि मिश्रा, श्री प्रमोद श्रीवास्तव, श्री दूधेश्वर प्रसाद राजवाड़े और श्री शुभम अग्रवाल, श्री अमन यादव सहित काफी लोगों ने एक पौधा मां के नाम लगाया और प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। कालोनी निवासी राज्यपाल पुरस्कृत अजय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कालोनी में लगभग 1000 से 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसे भी पढ़ें:  Kargil Vijay Diwas 2024 : प्रधानमंत्री मोदी आज "कारगिल युद्ध स्मारक" में वीर बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि...............दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का भी करेंगे शिलान्यास...........यहाँ देख सकते है लाइव

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!