SGGU UG ADMISSION 2024: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय आज जारी करेगा पहली मेरिट लिस्ट…………..प्रवेश लेने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत…….यहाँ देखें मेरिट लिस्ट

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक के विभिन्न संकाय में प्रवेश के लिए आज सोमवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी । आपको बता दें की 27,249 उम्मीदवारों ने स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीयन कराया है जबकि विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित सभी महाविद्यालयों में आर्ट्स, साइंस व कामर्स की 30 हजार से ज्यादा सीट है। आवेदन कम होने से उम्मीद की जा रही है कि पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद भी पंजीयन के लिए पोर्टल खुलेगा। हालांकि इसको लेकर अभी विश्वविद्यालय प्रबंधन से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

प्रवेश लेने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

महाविद्यालय में जिस छात्र का मेरिट लिस्ट में नाम होगा, सबसे पहले उनकी स्क्रूटनी महाविद्यालय करेगा। इसके तहत उन्हें दसवीं, बारहवीं की अंकसूची, टीसी-सीसी, जाति प्रमाण पत्र(आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए) लेकर आना होगा। महाविद्यालयों की टीम सभी प्रमाणपत्रों का मिलान करेगी। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करने पर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

कॉलेज में आरक्षण रोस्टर से जारी की जाएगी सूची

विश्वविद्यालय द्वारा पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों को उनकी पंसद के महाविद्यालय के अनुसार कॉलेज आबंटित कर संबंधित महाविद्यालय को सूची भेज दी जाएगी। महाविद्यालय विश्वविद्यालय से मिली सूची के आधार पर स्नातक की उपलब्ध सीट के अनुसार आरक्षण रोस्टर के अनुसार सीट आबंटित कर मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद एडमिशन होगा।

यहाँ देखें मेरिट लिस्ट

आपको बता दें की महाविद्यालय के द्वारा मेरिट लिस्ट आज शाम तक जारी किया जायेगा जिसे आप इस लिंक के द्वारा देख सकते है।

https://www.sggcg.in/public/home/admission_for_merit

इसी सत्र 2024-25 से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हो रही है लागू

छत्तीसगढ़ में इसी सत्र 2024-25 से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो रही है। इसके तहत स्नातक स्तर के सभी कोर्स में पढ़ाई सेमेस्टर में होगी। नई शिक्षा नीति को इसी साल स्नातक प्रथम वर्ष से लागू किया जा रहा है। इसलिए पासिंग नंबर का नया सिस्टम सिर्फ UG (अंडर ग्रेजुएट) प्रथम वर्ष के लिए ही रहेगा।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का हुआ स्वागत...............अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की दीं शुभकामनाएं

3 एवं 4 वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम दोनों का है प्रावधान

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 3 एवं 4 वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम दोनों का प्रांवधान है, जो पूर्णतः विद्यार्थी के इच्छा पर आधारित होगा। यदि विद्यार्थी चाहे तो वह 03 वर्ष की निर्धारित कोर्स अध्ययन करने के पश्चात निर्धारित पाठ्यक्रम की डिग्री प्राप्त कर पाठ्यक्रम छोड़ सकता है। 04 वर्ष पूर्ण करने की कोई बाध्यता नहीं हैं। यदि विद्यार्थी आगे अध्ययन चाहता है तो वह चौथे वर्ष (7वें एवं 8वें सेमेस्टर) हेतु निर्धारित कोर्स का अध्ययन, आनर्स अथवा आनर्स विथ रिसर्च की उपाधि हेतु पाठ्यक्रम पूर्ण करेगा। [तीन वर्ष के पश्च्यात विद्यार्थी को प्राप्त अंक का प्रतिशत यदि यदि 75 या उससे अधिक हो तो वह चौथे वर्ष में आनर्स विथ रिसर्च या आनर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश लेगा। यदि विद्यार्थी दारा प्राप्त अंक का प्रतिशत 75 से कम है तो वह केवल आनर्स पाठ्यक्रम में ही प्रवेश ले पाएगा।

अंको का ऐसे होगा निर्धारण

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में आतंरिक मूल्यांकन पर 30 प्रतिशत अंक एवं अंत सेमेस्टर परीक्षा पर 70 प्रतिशत अंक निर्धारित हैं। विद्यार्थियों को आतंरिक परीक्षा एवं अंत सेमेस्टर परीक्षा दोनों के अंकों को मिलाकर उत्तीर्ण होने के लिए 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

आतंरिक परीक्षा में सम्मिलित होना होगा अनिवार्य

कॉलेजों में प्राइवेट छात्रों का भी इंटरनल एग्जाम होगा। सतत् आतंरिक मूल्यांकन में सम्मिलित नहीं होने पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंत सेमेस्टर परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जायेंगे। अतः सतत् आतंरिक मूल्यंकन में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

तीन चरणों में लागू होगी नई शिक्षा नीति

प्रदेश में तीन चरणों में नई शिक्षा नीति लागू होगी। पहले चरण यानी इस सत्र से (2024-25) स्नातक स्तर, दूसरे चरण में सत्र 2025-26 और अग्रगामी सत्रों के लिए विषय संयोजन किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कौशल केंद्र की स्थापना की जाएगी। तीसरे चरण (सत्र 2026-27) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी प्रावधान पूरी तरह लागू किए जाएंगे। विभिन्न विषयों की ऑनलाइन कक्षाओं का राज्य स्तर पर संचालन होगा। एकल संकाय महाविद्यालयों को बहु-संकाय महाविद्यालयों में परिवर्तित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  NEET-UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने NEET-UG 2024 के 1,563 उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम कर दिए जारी…………. उम्मीदवारों की रैंक में भी हुआ संशोधन


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!