SGGU AMBIKAPUR: संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा के सम्बन्ध में एक नई अधिसूचना जारी की……….यहाँ देखें
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) ने एक नई अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में कहा गया है की विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक कक्षाओं के सत्र 2024 के पूरक परीक्षार्थियों के लिये पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथियों में वृद्धि की जाती है।
आपको बता दें की परीक्षा फार्म भरने की तिथि (बिना विलम्ब शुल्क) के दिनांक 01.10.2024 से 07.10.2024 तक होगी। महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि दिनांक 10.10.2024 तक होगी।
पुर्नमूल्यांकन/पुर्नगणना/UFM/अघोषित परीक्षा परिणाम वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित होने के सात दिवस के भीतर बिना विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं। समस्त परीक्षाओं के परीक्षा आवेदनपत्र केवल ऑनलाइन ही भरे जायेंगे । परीक्षा आवेदनपत्र विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.sggcg.in पर लिंक “ऑनलाइन फार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें” पर उपलब्ध है।
परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदनपत्र, Declaration Form, परीक्षा शुल्क (चालान की विश्वविद्यालय प्रति एवं महाविद्यालय प्रति सहित) एवं अर्हतादायी परीक्षा के अंकसूची तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रति (स्वहस्ताक्षरित अथवा ऑनलाइन भुगतान की रसीद सहित) के साथ सम्बन्धित महाविद्यालय/परीक्षा केन्द्र में ही जमा करें।
परीक्षार्थी संलग्न शुल्क तालिका के अनुसार ही परीक्षा शुल्क जमा करें। प्राचार्यों द्वारा परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी सत्यापित कर सूची के साथ विश्वविद्यालय को अग्रेषित की जाये।