October 11, 2024 10:36 am

SGGU PH.D. ENTRANCE 2023-24: संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय ने इन विषयों में पीएचडी प्रवेश हेतु साक्षात्कार के लिए जारी किया डेटशीट ……….. जानिये कैसे लिखना होगा अपना रिसर्च प्रपोजल?

विश्वविद्यालय में पी-एच.डी. में प्रवेश वर्ष 2023-24 हेतु कम्प्यूटर साइंस, बायोटेक्नालॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, मनोविज्ञान, इतिहास, भौतिकशास्त्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी और वाणिज्यविषयों के पात्र अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभाकक्ष में आयोजित कर रहा है।

पी-एच.डी. में प्रवेष वर्ष 2023-24 हेतु साक्षात्कार/डी.आर.सी. में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

पी-एच.डी. में प्रवेश वर्ष 2023-24 हेतु डी.आर.सी. (विभागीय शोध समिति) के लिए पात्र अभ्यर्थियों की विषयवार सूची

पात्र अभ्यर्थियों की विषयवार सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.sggcg.in के सूचना पटल पर प्रदर्शित है। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के सूचना क्रमांक 650/अकादमिक/2024 अम्बिकापुर, दिनांक 24.06.2024 द्वारा जारी दिशा-निर्देश में उल्लेखित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को समय से 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करें। टीप अभ्यर्थियों को किसी प्रकार के यात्रा व्यय की पात्रता नहीं होगी।

इसके साथ ही आज विभागीय शोध समिति/साक्षात्कार समिति के समक्ष अभ्यर्थियों द्वारा दिये जाने वाले शोध प्रस्ताव का प्रारूप भी विश्वविद्यालय के द्वारा साझा किया गया। विभागीय शोध समिति/साक्षात्कार समिति के समक्ष अभ्यर्थियों को शोध प्रस्ताव निम्नलिखित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा:

  1. शोथ प्रस्ताव का शीर्षक
  2. प्रस्तावित शोध निर्देशक का नाम
  3. पी-एच.डी. कार्य का क्षेत्र
  4. अब तक किये गये शोध कार्य का विवरण
  5. प्रस्तावित शोध का उद्देश्य
  6. प्रस्तावित शोध से संबंधित कोई अन्य तथ्य
  7. निष्कर्ष
    Candidate has to make Research Proposal before DRC/Interview Committee in the following format:
  8. Title of Research Proposal.
  9. Name of the Proposed Guide.
  10. Area of Proposed Ph.D. Work
  11. Detail of the work already done.
  12. Objectives of proposed research.
  13. Any Other Thing related to proposed research.
  14. Conclusion.
इसे भी पढ़ें:  BALRAMPUR-RAMANUJGANJ: मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्राम पंचायत भनौरा में किया गया जिले का पहला ज्ञानोदय वाचनालय का शुभारंभ.............02 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों में की जाएगी स्थापना

आपको बता दें की विश्वविद्यालय में पी-एच.डी. में प्रवेश वर्ष 2023-24 हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.sggcg.in के सूचना पटल पर प्रदर्शित है। विषयवार रिक्त सीटों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार कुल 30 अंको का होगा, जिसमें Subject Knowledge and Research Methodology, Research Proposal और Research Competency के लिए 10-10 अंक दिए जायेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को साक्षात्कार/डी.आर.सी. (विभागीय शोध समिति) के दिन शोध प्रस्ताव के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थियो के लिए आवश्यक दिशानिर्देश:

प्रत्येक अभ्यर्थी को साक्षात्कार/डी.आर.सी. (विभागीय शोध समिति) के दिन अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति (स्वप्रमाणित) लाना अनिवार्य है।

  1. 10वी., 12वी., स्नातक, स्नातकोत्तर, एम. फिल., आदि
  2. नेट/सेट/स्लेट/गेट आदि
  3. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  7. गैप प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  8. अन्य आवश्यक दस्तावेज

आपको बता दें की साक्षात्कार/डी.आर.सी. (विभागीय शोध समिति) की अन्य विषय के लिए विषयवार तिथि पृथक से घोषित किये जाएंगे। अभ्यर्थियो से अनुरोध है कि विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.sggcg.in का निरंतर अवलोकन करते रहें।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!