SGGU PH.D. ENTRANCE 2023-24: संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय इन विषयों के लिए जल्द आयोजित करने वाला है डी.आर.सी……….. यहाँ देखें विषयवार सूची
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) ने आज दिनांक 26.06.2024 को विभागीय शोध समिति की बैठक आयोजन की सूचना दी है। सुचना में कहा गया है की विश्वविद्यालय में पी-एच.डी. में प्रवेश वर्ष 2023-24 हेतु पर्यावरण विज्ञान, फार्म फारेस्ट्री, फार्मेसी, वनस्पतिशास्त्र, प्राणिशास्त्र, गणित, रसायनशास्त्र और अर्थशास्त्र विषयों के पात्र अभ्यर्थियों के लिए विभागीय शोध समिति (Departmental Research Committee) की बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभाकक्ष में आयोजित है
विभागीय शोध समिति की बैठक आयोजन की सूचना
पात्र अभ्यर्थियों की विषयवार सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.sggcg.in के सूचना पटल पर प्रदर्शित है। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के सूचना क्रमांक 650/अकादमिक/2024 अम्बिकापुर, दिनांक 24.06.2024 द्वारा जारी दिशा-निर्देश में उल्लेखित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को समय से 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करें। आपको बता दें की अभ्यर्थियों को किसी प्रकार के यात्रा व्यय की पात्रता नहीं होगी।
आपको बता दें की विश्वविद्यालय में पी-एच.डी. में प्रवेश वर्ष 2023-24 हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.sggcg.in के सूचना पटल पर प्रदर्शित है। विषयवार रिक्त सीटों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार कुल 30 अंको का होगा, जिसमें Subject Knowledge and Research Methodology, Research Proposal और Research Competency के लिए 10-10 अंक दिए जायेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को साक्षात्कार/डी.आर.सी. (विभागीय शोध समिति) के दिन शोध प्रस्ताव के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियो के लिए आवश्यक दिशानिर्देश:
प्रत्येक अभ्यर्थी को साक्षात्कार/डी.आर.सी. (विभागीय शोध समिति) के दिन अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति (स्वप्रमाणित) लाना अनिवार्य है।
- 10वी., 12वी., स्नातक, स्नातकोत्तर, एम. फिल., आदि
- नेट/सेट/स्लेट/गेट आदि
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
- गैप प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- अन्य आवश्यक दस्तावेज
आपको बता दें की साक्षात्कार/डी.आर.सी. (विभागीय शोध समिति) की अन्य विषय के लिए विषयवार तिथि पृथक से घोषित किये जाएंगे। अभ्यर्थियो से अनुरोध है कि विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.sggcg.in का निरंतर अवलोकन करते रहें।