SGGU AMBIKAPUR: संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के परीक्षा फॉर्म की तिथि में की वृद्धि…………. यहाँ देखें नोटिफिकेशन

संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) ने आज दिनांक, 21/11/2023 को एक अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा, अम्बिकापुर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक 884/परीक्षा/2023 दिनांक 31.10.2023 के अनुक्र में सत्र दिसम्बर-जनवरी 2023 के समस्त महाविद्यालयों/अध्ययन शाला के स्नातक/ स्नातकोत्तर/आचार्य साहित्य / नव्य व्याकरण/ बी.पी.ई.एस./बी.बी.ए. (सेमेस्टर पद्धति सी.बी.सी.एस. प्रणाली) के प्रथम, तृतीय, नियमित एवं द्वितीय, चतुर्थ बैकलॉग तथा एल एल.बी./बी. फार्मा/प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम नियमित तथा द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम एवं अष्ठम बैकलॉग के परीक्षार्थियों के लिये ऑनलाइन पद्धति से विश्वविद्यालय के वेबसाइट- www.sggcg.in के माध्यम से परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि में वृद्धि की जाती है।
स्नातक/स्नातकोत्तर / आचार्य साहित्य/ नव्यव्याकरण / बी.पी.ई.एस./बी.बी.ए. (सेमेस्टर पद्धति सी.बी.सी.एस. प्रणाली) के प्रथम, तृतीय, नियमित एवं द्वितीय, चतुर्थ तथा एल एल.बी./ बी.फार्मा / प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम नियमित तथा द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम एवं अष्ठम बैकलॉग परीक्षार्थियों के लिए बिना बिलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 22.11.2023 से 30.11.2023 तक रहेगी। महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में फार्म जमा करने की तिथि दिनांक 03.12.2023 तक होगी।
समस्त परीक्षाओं के परीक्षा आवेदनपत्र केवल ऑनलाइन ही भरे जावेंगे। परीक्षा आवेदनपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट- www.sggcg.in पर लिंक ‘ऑनलाइन फार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदनपत्र, Declaration Form, परीक्षा शुल्क (चालान की विश्वविद्यालय प्रति एवं महाविद्यालय प्रति सहित) एवं अर्हतादायी परीक्षा के समस्त अंकसूची तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रति (स्वहस्ताक्षरित अथवा ऑनलाइन भुगतान की रसीद सहित) के साथ सम्बन्धित महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र में ही जमा करें। ऑनलाइन आवेदनपत्र भरने के समय परीक्षार्थी स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो की Soft copy (Scanned copy) साथ लेकर जायें। परीक्षार्थी संलग्न शुल्क तालिका के अनुसार ही परीक्षा शुल्क जमा करें।
प्राचार्यों द्वारा परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी सत्यापित कर सूची के साथ विश्वविद्यालय को अग्रेषित की जाये। वर्णमाला के आधार पर गोसवारा तैयार कर परीक्षार्थी का नाम, लिंग, श्रेणी, चयनित विषय /प्रायोगिक विषय तथा शुल्क विवरण के साथ गोसवारा तैयार कर आवेदनपत्र की हार्ड कापी के साथ विश्वविद्यालय को भिजवायेंगे।
ऐसे परीक्षार्थी जिनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है तथा Withheld है ऐसे परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित होने के 07 दिवस के भीतर परीक्षा आवेदन फार्म भरा जायेगा।