SURGUJA: आज से सभी विकासखंडों के निर्धारित पंचायतों में पहुंचेगी संकल्प यात्रा वैन…………………भारत सरकार की योजनाओं से सीधे जुड़ कर हितग्राही उठाएं लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिले में शुरुआत हो चुकी है। आज 18 दिसंबर से हर जनपद पंचायत के 2-2 ग्राम पंचायतों में वैन पहुंचेगी। जिससे लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही वंचित हितग्राहियों का पंजीयन कर तुरंत योजना से जोड़ा जाएगा और योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जायेगा।


आगामी शिविर आज 18 दिसम्बर को विकासखंड अंबिकापुर के मेन्ड्राकला के ग्राम पंचायत केशवपुर, हर्राटिकरा, थोर, लब्जी तथा 19 दिसम्बर को बकिरमा, कोल्डिहा, बांकीपुर में आयोजित होगी।

18 दिसम्बर को विकासखंड लखनपुर के केवरा के ग्राम पंचायत केवरा, टपरकेला, केवरी, जुनाडीह, बंधा में तथा 19 दिसम्बर को कुंवरपुर, लोसंगा, बेलदगी आयोजित होंगे। इसी प्रकार 18 दिसम्बर को विकासखंड लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत पटोरा, बरडीह, जमीरा में तथा 19 दिसम्बर को बरकोल,सखौली आयोजित होंगे।

इसी प्रकार 18 दिसम्बर को विकासखंड बतौली के ग्राम पंचायत गहिला, देवरी में तथा 19 दिसम्बर को बेलकोटा, झरगवां में आयोजित होंगे। 18 दिसम्बर को विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत सानिबर्रा, लक्ष्मणगढ़, सायर, भकुरमा में तथा 19 दिसम्बर को कुमडेवा, बुले में आयोजित होंगे।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: मैनपाट के ग्रामीणों को उत्तरप्रदेश के बागपत में बनाया गया था बंधक..............जिला प्रशासन द्वारा बागपत प्रशासन से किया गया तत्काल सम्पर्क.............सभी ग्रामीण सकुशल आ रहे हैं वापस

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!