October 4, 2024 4:22 pm

CHHATTISGARH: उच्च शिक्षा विभाग ने प्रथम सेमेस्टर हेतु संशोधित अकादमिक कैलेण्डर किया जारी………….. जानिए कब होगा प्रथम टेस्ट……………….और कब तक जमा करना होगा असाइनमेन्ट

उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ ने राज्य के विश्वविद्यालय / महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप समय-सारणी में संशोधन हेतु आयुक्त कार्यालय से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार विभाग द्वारा जारी सेमेस्टर पद्धति के अकादमिक कैलेण्डर में स्नातक स्तर पर प्रथम सेमेस्टर हेतु संशोधन जारी किया है।

संशोधित समय-सारणी: अकादमिक कैलेण्डर 2024-25 (प्रथम सेमेस्टर हेतु)

प्रवेश की अंतिम तिथि

14.09.2024 तक

विद्यार्थियों द्वारा GE & VAC का चयन किया जाना

14.09.2024 तक

GE & VAC कोर्सवार विद्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालयों को प्रेषित किया जाना

18.09.2024 तक

सतत् आंतरिक मूल्यांकन CIA अंतर्गत विद्यार्थियों को असाइनमेन्ट का आबंटन

18.09.2024 तक

सतत् आंतरिक मूल्यांकन CIA अंतर्गत प्रथम टेस्ट / क्विज

23, 24, 25, 26 सितम्बर 2024

सतत् आंतरिक मूल्यांकन CIA अंतर्गत द्वितीय टेस्ट / क्विज

11, 12, 13, 14 नवम्बर 2024

सतत् आंतरिक मूल्यांकन CIA अंतर्गत असाइनमेन्ट का मूल्यांकन

16 नवम्बर 2024 तक

प्रायोगिक परीक्षाएं

11 नवम्बर 2024 से 20 नवम्बर 2024 तक

परीक्षा पूर्व तैयारी

21 नवम्बर 2024 से 27 नवम्बर 2024 तक

लिखित परीक्षा

28 नवम्बर 2024 से

इंटर्नशिप

लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद

परीक्षा परिणाम

31 दिसम्बर तक

Link: अकादमिक कैलेंडर

इसे भी पढ़ें:  IDBI SO Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी................जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!