CHHATTISGARH: क्या उच्च शिक्षा के लिए आप राज्य के किसी कॉलेज में रेगुलर प्रवेश लेना चाहते है?……………..तो आपके लिए है यह खबर
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थाओं के लिये सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश तिथि में वृद्धि बाबत् आदेश जारी किया था। जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं हेतु सत्र 2024-25 के लिये विश्वविद्यालय / महाविद्यालय स्तर पर सीट रिक्त रहने की स्थिति में कल दिनांक 30.09.2024 तक प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई थी।
उक्त आदेश के परिपालन करते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के समस्त शासकीय एवं आशाकीय महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर के कक्षाओं में सीट रिक्त होने की स्थिति में www.sggcg.in के माध्यम से पंजीयन कर प्रवेश दिया जा रहा है ।
संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी सरगुजा अंबिकापुर ने उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रवेश देने ओपन एडमिशन सिस्टम लागू किया है। आपको बता दें की स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कल दिनांक 30.09.2024 तक ही प्रवेश मिलेगा जिसके लिए सीधे ही आप सम्बद्ध कॉलेज में संपर्क कर सकते है।
उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सीट रिक्त होने की स्थिति में महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश हेतु समय निर्धारित किया गया था जिसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय पोर्टल www.sggcg.in से ही भरे जा रहे है। प्रवेश हेतु प्रथक से Merit List जारी नहीं की जा रही है, महाविद्यालय द्वारा सीधे ही प्रवेश दिया जा रहा है।