SURGUJA: 30 सितम्बर तक आयोजित होगा आयुष्मान पखवाडा……………..छूटे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु किए जा रहे पंजीयन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जिला सरगुजा में आयुष्मान पखवाड़ा 20 से 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में कुल 782626(86.43%) आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है शेष हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
उन्होंने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत छुटे हुए हितग्राहियों एवं विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और पण्डो हितग्राहियों का ग्राम एवं पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से घर -घर जाकर एवं आवश्यकतानुसार शिविर लगाकर छूटे हुए हितग्राहियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। योजना अंतर्गत पंजीकृत समस्त शासकीय एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है एवं योजना के बारे जागरूकता फैलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत BPL परिवारों को 05 लाख तक का लाभ , 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 05 लाख तक का लाभ, APL परिवारों को 50 हजार तक का लाभ दिया जाता है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 25 लाख तक योजना से लाभ दिया जाता है।
उन्होंने ऐसे हितग्राही जिन्होने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है उन्हें अपना राशन कार्ड ,आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर लेकर अपने क्षेत्र के शिविर स्थल ,पंजीकृत शासकीय अस्पताल व निजी अस्पतालों पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने अपील की है।