SURGUJA: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत रिक्त संविदा पदों पर हो रही है भर्ती ……………..10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
जिला स्तरीय परीक्षण एवं चयन समिति के परीक्षण उपरांत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु वांछित शैक्षणिक योग्यता एवं अहर्ता के आधार पर विहित नियम एवं शर्तों के अधीन इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 10 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 05ः30 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा के नाम से पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए जिले की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं तथा कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा एवं जिले के समस्त जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर भी देखा जा सकता है।
ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, विकास भवन, नवा रायपुर के द्वारा जारी निर्देशानुसार आवेदन पत्र कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा को प्रेषित कर चुके है, उनके लिये पुनः आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाना बंधनकारी नहीं है।