September 13, 2024 10:03 am

AMBIKAPUR: 25 अगस्त को होगी प्रयोगशाला सहायक एवं तकनीशियन हेतु भर्ती परीक्षा……………पर्यवेक्षक नियुक्त………नकल को रोकने उड़नदस्ता दल गठित

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 25 अगस्त 2024 को प्रयोगशला सहायक एवं प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु कलेक्टर सरगुजा द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक परीक्षा की गोपनीय सामग्री 25 अगस्त 2024 को जिला कोषालय अम्बिकापुर के स्ट्रांगरूम से प्रथम पाली हेतु 08ः00 बजे एवं द्वितीय पाली हेतु 12ः30 बजे तक प्राप्त करेंगे तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घण्टा पूर्व संबंधित केन्द्राध्यक्ष को सौंपेंगे।

परीक्षा समाप्ति के पश्चात् केन्द्राध्यक्ष के साथ गोपनीय सामग्री की सील बंद बॉक्स को-ऑर्डिनेटर या प्राचार्य राजीव गांधी शासकीय पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के पास जमा कराएंगे। ये परीक्षा प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे तक कुल 14 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 से 04ः15 बजे परीक्षा तक कुल 17 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जावेगी।

परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों, नकल आदि को रोकने हेतु कलेक्टर सरगुजा द्वारा उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। उड़नदस्ता दल के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 11001 से 11010 हेतु गठित उड़नदस्ता दल में अम्बिकापुर के तहसीलदार श्री उमेश्वर बाज, नायब तहसीलदार श्री निखिल श्रीवास्तव एवं भू-अभिलेख अधीक्षक श्रीमती स्मिता अग्रवाल शामिल होंगे।

इसी तरह केन्द्र क्रमांक 11011 से 11017 हेतु उड़नदस्ता दल में लुण्ड्रा तहसीलदार श्री ईश्वर चन्द यादव, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री कमलेश कुमार मिरी एवं नायाब तहसीलदार लखनपुर सुश्री दीप्ति जायसवाल शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें:  WORLD RECORD: एक ओवर में 39 रन.............टूट गया युवराज का 17 साल पुराना रिकॉर्ड...........यहाँ देखिये वीडियो

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!