SURGUJA: एनपीएस या ओपीएस विकल्प फार्म कार्मिक सम्पदा पोर्टल में अपलोड करने दिशा-निर्देश जारी………..यहाँ पढ़ें मार्गदर्शिका
जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि ऐसे प्रकरण जिनमें ओपीएस या एनपीएस चयन हेतु निर्धारित समय सीमा में विकल्प प्रस्तुत कर दिया गया है, किन्तु कार्मिक संपदा पोर्टल में अपलोड नहीं किया गया है, एवं ऐसे प्रकरण जिसमें एन.पी.एस.शासकीय सेवक जो विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथी 08 मई 2023 तक सेवानिवृत्त या मृत हो चुके है एवं जो विकल्प प्रस्तुत नहीं कर सके है।
उक्त समस्त प्रकरणों में ओ.पी.एस. विकल्प स्वीकार कर अपलोड करने हेतु जिला कोषालय अधिकारी को अधिकृत किया गया है। इस संबंध में कार्यवाही किए जाने की मार्गदर्शिका https://surguja.gov.in/notice_category/treasury/ में उपलब्ध है एवं अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोषालय से संपर्क कर सकते है।