September 11, 2024 6:49 pm

AMBIKAPUR: राजीव गांधी पीजी कॉलेज के छात्र सूरज कुमार स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली में होंगे शामिल…………………..बैकुंठपुर की छात्रा कुमारी पूजा पंकज को भी मिला मौका

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में 15 अगस्त 2024 को लाल किला नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश भर से राष्ट्रीय सेवा योजना के 400 स्वयंसेवक को सहभागिता किया जाना निश्चित हुआ है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से आठ छात्र एवं आठ छात्रा तथा एक कार्यक्रम अधिकारी दलनायक के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

छत्तीसगढ़ के उक्त दल में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के दो स्वयंसेवक सूरज कुमार एवं पूजा पंकज शामिल होंगे। सूरज कुमार राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई का सक्रिय स्वयंसेवक है।

सूरज कुमार ने महाविद्यालय शिविर के साथ-साथ अन्य विभिन्न गतिविधियों में अपनी सहभागिता दिया है । जिसमे अनेक जागरूकता कार्यक्रमों के तहत नशा मुक्ति अभियान, मतदाता जागरूकता, साक्षरता अभियान के तहत बाल शिक्षा-प्रौढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य-स्वच्छता संबंधित जागरूकता साथ ही गत वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ अन्य जगहों पर पौधारोपण तथा गोद ग्राम अजीरमा बस्ती अमृत वाटिका में पौधारोपण कर उसे संरक्षित रखने में सक्रिय भूमिका निभाया है।

सूरज कुमार ग्राम नवाडीह पोस्ट चांदो जिला बलरामपुर का स्थायी निवासी हैं। सूरज नाटक की प्रतिस्पर्धा में राज्य स्तरीय एवं प्री.आरडीसी परेड में जिला स्तर तक चयनित भी रहे है। साथ ही पी जी महाविद्यालय से ही विगत वर्ष 2020-21 में विशाल देवांगन दिल्ली के आरडीसी परेड में शामिल होकर व यूथ फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ का दिल्ली में प्रतिनिधित्व करके राज्य एवं महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। दिल्ली स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सूरज कुमार के चयनित होने पर उनके परिवारजनों एवं गांव में बहुत ही हर्ष उल्लास का माहौल बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 से 14 अगस्त तक होगा वृहद कार्यक्रम..................तिरंगा रैली सहित होंगे विभिन्न आयोजन

इसी प्रकार कुमारी पूजा पंकज शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुंठपुर में एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा एवं रा.से.यो.महिला इकाई की सक्रिय स्वयंसेविका जिसने अपने महाविद्यालय के साथ-साथ विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।


उक्त दोनों स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अशोक कुमार, कुलसचिव डॉ. एस.पी त्रिपाठी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ एस एन पांडेय, जिला संगठक प्रो. खेमकरण अहिरवार, संस्था के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला, कार्यक्रम अधिकारी के रूप में प्रो. राजीव कुमार एवं शशिकला सनमानी सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक गौतम गुप्ता साथ ही अन्य स्वयंसेवक श्रुति कश्यप, विश्वजीत साहू, सोन कुमारी, शिवम शर्मा, आयुष गुप्ता, जानम खान, रविंद्र देवांगन, आस्था अग्रवाल एवं साथ ही महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!