AMBIKAPUR: विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज में पौध रोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन………… वनमहोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम

विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर में वनमहोत्सव सप्ताह के अंतर्गत बालक छात्रावास परिसर एवं संस्था परिसर में आज दोपहर 1:30 बजे से किया गया। कार्यकम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब एवं उन्नत भारत अभियान के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे के द्वारा वन महोत्सव सप्ताह अंतर्गत पौध रोपण कार्यकम का शुभारंभ पौधा लगाकर किया गया। इसके पश्चात विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधा रोपण किया गया। वृक्षारोपण द्वारा एक तरह से संस्था के प्रस्तावित बाउंड्रीवॉल के चारों तरफ प्लानटेंशन मानसून सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा किया जायेगा, ताकि बाहरी अतिक्रमण को भी रोका जा सके।
इस दौरान हिमांगी त्रिपाठी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान करंज, गुलमोहर, शहतुत, ईमली आदि के लगभग 100 पौधों का पौध रोपण वनमहोत्सव सप्ताह के अंतर्गत किया जा रहा है। यह सहयोग माननीय वनमण्डल अधिकारी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।