AMBIKAPUR: अम्बिकापुर में ‘प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय महा-अभियान’ के अंतर्गत मेगा शिविर का कल होगा आयोजन……………..माता राजमोहिनी देवी ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होगा शुरू

अम्बिकापुर में ‘प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय महा-अभियान’ के तहत जिले के सभी पहाड़ी कोरवा और पण्डो जनजाति के परिवारों को शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिए एक दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 6 नवंबर 2024 को माता राजमोहिनी देवी ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

आधार कार्ड निर्माण और योजनाओं का लाभ

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदाय के सदस्यों का आधार कार्ड निर्माण करना है ताकि इन्हें शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री नूतन कुमार कंवर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन जनजातियों के सभी सदस्यों को आवश्यक दस्तावेजों सहित शिविर में लाएं और उनके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

शिविर में व्यवस्थाएँ और जिम्मेदारियाँ

शिविर स्थल पर विकासखंडवार हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था, ब्लॉकों के नाम के साथ फ्लैक्स और बैनर लगाने का प्रबंध किया गया है। शिविर में मौजूद हितग्राहियों के लिए भोजन और पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही, प्रत्येक दो घंटे में आधार निर्माण की प्रगति रिपोर्ट तैयार कर इसे शिविर के समापन के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा को सौंपने की व्यवस्था की गई है। इस कार्य हेतु आदिम जाति और अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त और सहायक संचालक समेत सभी जनपद पंचायतों के मंडल संयोजकों की ड्यूटी लगाई गई है।

तकनीकी सहयोग के लिए ई-सेवा केंद्र और साक्षरता मिशन की सहभागिता

आधार निर्माण के दौरान तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए ई-सेवा केंद्र, अम्बिकापुर के ईडीएम श्री वैभव सिंह को नियुक्त किया गया है। शिविर में समन्वय और व्यवस्था की देखरेख के लिए जिला साक्षरता मिशन के परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता को भी जिम्मेदारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  BANK OF BARODA RECRUITMENT 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का मौका................ मैनेजर और हेड सहित कई पदों पर निकली भर्ती

शिविर का उद्देश्य

यह शिविर आदिवासी समुदाय के सभी सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है ताकि उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!