October 13, 2024 7:26 am

SGGU AMBIKAPUR: सरगुजा संभाग के महाविद्यालयों में रेगुलर प्रवेश लेने के लिए आखिरी मौका………….सत्र 2024-25 के लिए कल बंद हो रहा है पोर्टल

संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) के द्वारा जारी नवीन अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा शैक्षिणक सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु 16.08.2024 तक निधारित तिथि में वृद्धि करते हुए कल 14.09.2024 तक प्रवेश की तिथि में वृद्धि कि गई थी ।

इस लिंक से कर सकते है UG कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन

उक्त आदेश के परिपालन करते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के समस्त शासकीय एवं आशाकीय महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर के कक्षाओं में सीट रिक्त होने की स्थिति में www.sggcg.in के माध्यम से पंजीयन कर प्रवेश दिया जा रहा है ।

संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी सरगुजा अंबिकापुर ने उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रवेश देने ओपन एडमिशन सिस्टम लागू किया है। आपको बता दें की स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कल 14 सितंबर तक ही प्रवेश मिलेगा जिसके लिए सीधे ही आप सम्बद्ध कॉलेज में संपर्क कर सकते है।

इस लिंक से कर सकते है PG कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन

उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सीट रिक्त होने की स्थिति में महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश हेतु समय निर्धारित किया गया था जिसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय पोर्टल www.sggcg.in से ही भरे जा रहे है। प्रवेश हेतु प्रथक से Merit List जारी नहीं की जा रही है, महाविद्यालय द्वारा सीधे ही प्रवेश दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 13 सितम्बर 2024 का पंचांग..........जानिये 16 या 17 सितंबर कब है विश्वकर्मा पूजा?…..........पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!