SGGU AMBIKAPUR: कल से शुरू हो रही है संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षा…………जरूर करें इन निर्देशों का पालन

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा (छत्तीसगढ़) की कल दिनांक 12 दिसम्बर 2023 दिन मंगलवार से पूरक परीक्षा 2023 आरम्भ हो रही है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र और अंतिम समय सारिणी भी जारी हो चूका है। आपके प्रवेश पत्र में इस परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थो आवश्यक रूप से इन निर्देशों का पालन करें :
- परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में उल्लेखित विषय प्रश्न पत्रों इत्यादि का परीक्षण कर लेवे। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर महाविद्यालय/विश्वविद्यालय को अति शीघ्र अवगत करावे।
- परीक्षार्थों का परीक्षा में प्रवेश सभी निर्धारित शर्त पूर्ण करने के अधीन है।
- परीक्षार्थी विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा तिथि में उपस्थित होकर आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
- परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में 30 मिनट पूर्व उपस्थित होवें। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर अपने अनुक्रमांक/नामांकन अंक स्पष्ट अक्षरों में लिखें। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका में कहीं भी अपना नाम न लिखें न अपने हस्ताक्षर करें और न ही ऐसा संकेत अंकित करे जिससे उत्तर पुस्तिका पहचानी जा सके।
- परीक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार दंडनीय है।
- प्रवेश पत्र प्रतिदिन परीक्षार्थी अपने साथ अनिवार्य रूप से लाएँ।
- परीक्षा भवन में मोबाईल लाना प्रतिबंधित है एवं साइंटिफिक कैलकुलेटर का उपयोग वर्जित है।
- नेत्रहीन Physically Handicapped and Dyslexic परीक्षार्थियों को लेखक सुविधा के साथ-साथ परीक्षा अवधि में 1 घंटे का अतिरिक्त समय प्रदान किया जावेगा।
- परीक्षा के दौरान पदि कोई परीक्षार्थों लिखने में असमर्थ हो तो शासकीय चिकित्सालय के प्राधिकृत विकित्सा अधिकारी के प्रमाण-पत्र के आधार पर केंद्राध्यक्ष अध्यादेश 5 की कंडिका 6 के प्रावधान अनुसार लेखक की सुविधा प्रदान कर सकते है।
- परीक्षार्थी को कोविठ-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
- परीक्षार्थी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से सतत संपर्क बनाए रखें। जिससे महाविद्यालय/विश्वविद्यातप से प्रसारित होने वाली सूचनाओं से अवगत रहेंगे।
- ऐसे परीक्षार्थी जो सैद्धांतिक परीक्षा में उत्तीर्ण है किन्तु प्रायोगिक परीक्षा में पूरक है वह वि वि द्वारा निर्धारित प्रायोगिक परीक्षा केंद्र से प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
इस लिंक से प्रवेश पत्र करें डाउनलोड
https://www.sggcg.in/public/home/search_admit_card
प्रथम पाली (08:00 बजे से 11:00 बजे तक)
बी.एस-सी.-01,02,03, बी.एस-सी. (गृह विज्ञान) -01,02,03, बी.एस-सी. बी.एड. -01, बी.सी.ए.-01,02,03, बी.कॉम.-01,02,03, बी.बी.ए.-01,02,03
Download Link:
द्वितीय पाली (12:00 बजे से 03:00 बजे तक)
बी.ए.-01,02,03, बी.पी.ई.-01,02,03,04, डिप्लोगा इन फार्मेसी-01,02, बी.ए. बी.एड. -01,02,03,04, शास्त्री-01,02,03
Download Link:
REVALUATION AND RETOTALLING RESULT LINK
https://www.sggcg.in/public/home/search_rvrt_result
https://resulthour.com/cg/sarguja-universit