AMBIKAPUR: 23वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में जे.वी. बैडमिंटन अकादमी के खिलाडियों ने जीता ख़िताब…………………प्रशिक्षण ले रहे खिलाडी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे है अच्छा प्रदर्शन
प्रदेश की राजधानी रायपुर में 20 से 24 अगस्त तक आयोजित की गई 23वीं राज्य स्तरीय सब- जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में जे.वी. बैडमिंटन अकादमी के खिलाडियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के डबल्स मुकाबले में सार्थककांत थॉमस (सरगुजा) और गर्वित कंसल (दुर्ग) की जोड़ी ने बालक वर्ग का युगल ख़िताब अपने नाम किया। अब सार्थक और गर्वित की जोड़ी ओपन नेशनल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी।
उक्त प्रदर्शन के बाद कलेक्टर सरगुजा ने सार्थक और उनके कोच को अंकित को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के शुभकामाएं भी दी। शहर के फील आनंदम में संचालित जे वी बैडमिंटन अकादमी के 4 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। U-15 बॉयज आयु वर्ग में अभिज्ञान सिन्हा तथा U-17 बॉयज आयु वर्ग में सार्थककांत थॉमस, अभिज्ञान सिन्हा, शौर्य सिन्हा और स्पर्श अगरवाल ने हिस्सा लिया। सार्थककांत थॉमस ने सिंगल्स और मिश्रित युगल में भी सेमिफिनल में अपनी जगह बने थी लेकिन वहां उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।
वहीँ जांजगीर में आयोजित की गई 23वीं राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में सरगुजा के रुद्राक्ष स्वर्णकार ने सिंगल्स में और प्रब्जीत सिंह छाबड़ा ने अपने डबल्स पार्टनर के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ टीम में जगह बनाई। अब ये खिलाडी गुजरात में आयोजित की जाने वाली वेस्ट जोन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शहर के फील आनंदम में संचालित जे वी बैडमिंटन अकादमी बच्चो को बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि बच्चे बैडमिंटन के खेल में अपना भविष्य देख सके और ये हमारे लिए गर्व की बार है की हमारे अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे खिलाडी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जे.वी. बैडमिंटन अकादमी में जिवेश गुप्ता एवं अंकित श्रीवास्तव द्वारा बैडमिंटन प्रशिक्षण दिया जाता है।