SVEEP SURGUJA GALLERY: कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिलें में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए किये जा रहे है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम………. नवीन मतदाताओं का भी हो रहा है पंजीयन

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।  लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि लोग मतदान को आगे आएं। शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य स्वीप से जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्वच्छाग्रही महिलाओं द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक तथा ईवीएम प्रदर्शन वेन चुनई चिरई, बनाकर ईवीएम, मतदान से संबंधित एवं नए मतदाताओं का पंजीयन संबंधी जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही ताकि जिले का कोई भी पात्र मतदाता मतदान करने से वंचित ना हो पाए।


जिले के युवा मतदाताओं ने आगामी चुनाव में सत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही अपने आस पास में रहने वाले 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रोत्साहित करने तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकारों का प्रयोग करने लिए जारूक करनें की सपथ ली।

इसे भी पढ़ें:   IND vs WI: भारत ने चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा....... सीरीज की बराबर...... बने ये रिकॉर्ड्स

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र में अविहित अधिकारी एवं बी.एल.ओ. की उपस्थिति में 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है, साथ ही मृत मतदाता व अन्यत्र निवास करने वाले मतदाताओं का नाम विलोपित किया जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में ऐसे मतदाता जो वर्तमान में अन्यत्र निवास कर रहे हैं, उनका संबंधित मतदान केंद्र में फार्म 08 भराया जाकर संशोधित कराने का कार्य भी किया जा रहा है।


02 अगस्त से प्रत्येक ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में फार्म भरवाने का कार्य आरंभ किया जा चुका है। जिसके तहत नये मतदाताओं का नाम जोड़ा एवं विलोपित करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को जागरुक करने हेतु जिला स्तर पर मॉक पोल, नुक्कड़ नाटकों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के तहत मतदान की महत्ता एवं जानकारी देते हुए ऐसे छात्र-छात्राओं जिनकी उम्र 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है, अथवा हो चुकी है, और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। उनका वोटर हेल्प लाईन एप द्वारा फार्म 06 भरवाया जा रहा है । इसके साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने रैली, मानव श्रृंखला नारे आदि गतिविधियां करवायी जा रही है । साथ ही ई.व्ही.एम. मशीन की प्रदर्शनी लगाकर छात्राओं द्वारा मॉक पोल करवाया जा रहा है ।

इसे भी पढ़ें:   AMBIKAPUR: मल्टीपरपज स्कूल से घड़ी चौक तक भव्य रैली का किया गया आयोजन....... शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया आयोजन
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   HAR GHAR TIRANGA: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनने की अपील की....... अपने प्रोफाइल पिक्चर पर लगाई तिरंगे की तस्वीर

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!