AMBIKAPUR: सरगुजा केमिस्ट परिवार के द्वारा चार दशक पूर्व के फार्मासिस्टों को किया गया सम्मानित……….विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आयोजित किया कार्यक्रम

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सरगुजा केमिस्ट परिवार ने शहर में 40 वर्षों (चार दशक) से भी अधिक समय से दवा के क्षेत्र में असाधारण सेवाएं प्रदान करने के लिए उनके निवास स्थल पहुंच कर श्री घनश्याम दास अग्रवाल, श्री सत्य नारायण अग्रवाल, श्री तेज प्रताप सिंह टूटेजा, श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता, श्री चंद्र शेखर गुप्ता, श्री वेद प्रकाश अग्रवाल, श्री बजरंग लाल अग्रवाल जी को स्मृति चिन्ह और गुलाब का फूल देकर उनके कार्यों के प्रति समर्पण, दयालुता, औषधि ज्ञान और कौशल के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त किया गया और कहा की -“आपकी विशेषज्ञता और समर्पण दुनिया भर में लोगों की भलाई के लिए आवश्यक है। आप सभी कि भूमिका,अनुभव आवश्यक है और हम सब सदैव आपके आभारी हैं।”







इस सम्मान कार्यक्रम में सरगुजा दवा विक्रेता परिवार के अमित मिंटू अग्रवाल,प्रकाश श्रीवास्तव,नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा,आशीष अग्रवाल,कैमुद्दीन, निशांत अंबष्ट आदि साथी सम्मिलित रहे l