SURGUJA: जिले में इस दिन से शुरू होगी धान खरीदी………….7 से 11 नवंबर तक होगा ट्रायल रन

जिले के धान खरीदी की व्यवस्था और सुचारू संचालन के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने की, जिसमें जिले के अधिकारियों ने धान खरीदी के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

कलेक्टर श्री भोसकर ने बैठक में कहा कि धान खरीदी का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाने की हिदायत दी ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

धान खरीदी का समय और प्रक्रिया

धान खरीदी का कार्य 14 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अवधि में किसानों की सुविधा के लिए धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक जानकारी जैसे समर्थन मूल्य, बायोमेट्रिक धान खरीदी, खाद्य विभाग का टोल फ्री नंबर और टोकन की जानकारी का दीवार लेखन सुनिश्चित किया जाएगा।

कृषकों की सुविधा और उचित व्यवस्था

धान खरीदी केंद्रों पर स्थल की सफाई, कांटा बाट अथवा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कैप कवर, बरदाने की व्यवस्था, हमालों की व्यवस्था, डनेज व्यवस्था, छाया और पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, किसानों के साथ संवेदनशील रवैया अपनाने और कोचियों एवं बिचौलियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गई।

धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

उड़नदस्ता दल द्वारा नियमित निरीक्षण की व्यवस्था की जाएगी ताकि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए। कलेक्टर ने कहा कि “जीरो शॉर्टेज” हमारा लक्ष्य है और इसी दिशा में आगामी ढाई माह तक काम करना है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 28 अक्टूबर 2024 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन..............और किस राशि की चमकेगी किस्मत

धान खरीदी का लक्ष्य और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि इस वर्ष धान खरीदी का लक्ष्य 351073 टन रखा गया है, जो कि पिछले वर्ष की 317987 टन खरीदी से अधिक है। बायोमेट्रिक प्रक्रिया के लिए सीमांत और लघु कृषकों को अधिकतम 02 टोकन और दीर्घ कृषकों को अधिकतम 03 टोकन दिए जाएंगे। धान खरीदी शासकीय अवकाशों को छोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक की जाएगी।

कंप्यूटर प्रणाली का ट्रायल रन

धान खरीदी की सुचारू प्रक्रिया के लिए 7 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर कंप्यूटरीकरण का ट्रायल रन आयोजित किया जाएगा ताकि सभी तकनीकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।

बैठक में डीएमओ श्री अरुण विश्वकर्मा, डीएम नान श्री जेपी तिर्की, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से श्री प्रकाश गुप्ता, खाद्य निरीक्षक, समिति प्रबंधक और उपार्जन केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!