AMBIKAPUR: शिक्षित बेरोजगारों के लिए अवसर…………….पीएमईजीपी योजना के तहत रोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अम्बिकापुर के महाप्रबंधक ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के अंतर्गत ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जो अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से सेवा एवं उद्योग इकाईयों की स्थापना हेतु ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है।

सेवा एवं विनिर्माण क्षेत्र में ऋण की सीमा

योजना के तहत:

  • सेवा क्षेत्र के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण
  • विनिर्माण क्षेत्र के लिए 50 लाख रुपये तक का ऋण

उपलब्ध कराया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदक पीएमईजीपी की आधिकारिक वेबसाइट www.kviconline.gov.in/pmegpeportal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज़ शामिल करने होंगे, जैसे:

  • विस्तृत परियोजना प्रपत्र
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • विशेष वर्ग से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ग्राम पंचायत का जनसंख्या प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

आवेदन की अंतिम तिथि एवं संपर्क

आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2024 है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अम्बिकापुर के महाप्रबंधक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: दीपावली के मद्देनजर गुणवत्ताहीन मिठाइयों की बिक्री पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की सख्त कार्रवाई................नगर निगम टीम के द्वारा भी लगाया जा रहा है जुर्माना

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!