AMBIKAPUR: आंगनबाड़ी सहायिका के 03 पदों पर हो रही है खुली भर्ती……………30 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के 03 रिक्त पदों पर खुली भर्ती के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समयसीमा में आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पदों का विवरण
सहायिका के लिए रिक्त पद निम्नलिखित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हैं:

  • संत मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 04 (मुक्तिपारा आंगनबाड़ी केन्द्र)
  • गौरी पारा वार्ड क्रमांक 28 (बंगालीपारा)
  • अग्रसेन वार्ड क्रमांक 37 (बण्ड बहरा)

केवल महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
भर्ती प्रक्रिया में केवल महिला उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक महिलाएं अपने आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय, अम्बिकापुर (शहरी) में कार्यालयीन समय के दौरान जमा कर सकती हैं। इसके अलावा, वे आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से भी 30 अक्टूबर 2024 तक भेज सकती हैं।

नियुक्ति के लिए शर्तें और अहर्ताएं
भर्ती से जुड़ी विस्तृत शर्तें और अहर्ताएं एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय और आयुक्त नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के सूचना पटल पर उपलब्ध हैं। आवेदकों से आग्रह है कि वे भर्ती से संबंधित सभी जानकारी समय रहते नोटिस बोर्ड पर जाकर देख लें।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: के.आर. टेक्निकल कॉलेज में भारतीय वायुसेना ने आईपीईवी ड्राइव का किया आयोजन...................वायुसेना से जुड़ने के लिए छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!