AMBIKAPUR: सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में “यातायात जागरूकता“ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन……………. छात्रों को यातायात नियमों के बारे मे विस्तार से बताया गया
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अंबिकापुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा “यातायात जागरूकता“ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप निरीक्षक यातायात प्रभारी अम्बिकापुर श्री विजय कैवर्त तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक उप निरीक्षक यातायात शाखा श्री अभय कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
इस दौरान श्री कैवर्त ने यातायात नियमों के बारे मे विस्तार से बताया तथा यातायात सिग्नल के पास ज़ेबरा क्रॉसिंग, यातायात पुलिस द्वारा बताये गए संकेतों को समझकर उसका पालन करने कहा। उन्होंने कहा कि हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। उन्होंने सावधानी बरतते हुए सुरक्षित हेतु शुभकामनाएं दीं।
श्री अभय कुमार तिवारी के द्वारा यातायात जागरूकता के तहत यातायात के विभिन्न नियमों को बताया गया तथा यातायात के नियमों को न पालन करने से हो रहे दुर्घटनाओं के बारे मे बताया गया, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, गाड़ी चलाते समय गति नियंत्रण, यातायात संकेतक, रेड सिग्नल, सभी चीजों को ध्यान रखने और सड़क पर सावधानी से चलने कहा गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रानी रजक, सहायक प्राध्यापक श्रीमती उर्मिला यादव, श्रीमती प्रियलता जायसवाल, श्री मिथलेश गुर्जर, श्रीमती प्रीति साहू, सुश्री सविता यादव, श्रीमती राधिका चौहान,सुश्री सीमा बंजारे उपस्थिति थे।