AMBIKAPUR: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर लाइवलीहुड कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन…………… 25 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर लाइवलीहुड कॉलेज, अम्बिकापुर में साक्षरता रैली एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं एवं साक्षरता सप्ताह के अवसर पर आयोजित भाषण, निबंध, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, रंगोली, गीत , संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय वेबीनार का भी आयोजन हुआ जिसमें राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के डायरेक्टर राजेश सिंह राणा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डॉ एस भारतीदासन, सहायक संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉक्टर प्रशांत पांडे एवं एनसीईआरटी के अधिकारी गणों के मध्य संपन्न हुआ।

लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जिला स्तरीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह की उपस्थिति में मनाया गया। उन्होंने इस अवसर पर साक्षरता के महत्व और महिला साक्षरता पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर के द्वारा किया गया। लाइवलीहुड के छात्रों को साक्षरता कार्यक्रम के तहत विगत वर्ष से अब तक की उपलब्धियां बताई गई। श्री कंवर ने कहा कि आज साक्षरता का स्वरूप बदल रहा है और अब साक्षरता कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल साक्षरता आदि विषय भी जुड़ गए हैं।

इस दौरान सरगुजा के प्रसिद्ध कलाकार श्री संजय सुरीला द्वारा साक्षरता से प्रेरित गीत प्रस्तुत किया गया। साक्षरता सप्ताह के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा लाइवलीहुड के उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं जिन्होंने सप्ताह में विभिन्न प्रकार की साक्षरता गतिविधियों का संचालन किया, उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सभापति वन स्थायी समिति एवं सदस्य जिला पंचायत सरगुजा अनिमा केरकेट्टा, जन शिक्षण संस्थान डायरेक्टर श्री एम के सिद्दीकी, जिला साक्षरता परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता सहायक परियोजना अधिकारी लाइवलीहुड कॉलेज अकरम खान सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोजगार की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- शिक्षा की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
