AMBIKAPUR: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए तिथि में की वृद्धि…………….अब इस तिथि तक विलम्ब शुल्क के साथ हो सकेगा नामांकन

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा (अम्बिकापुर) ने सत्र 2024-25 के प्रवेशित छात्रों के लिए ऑनलाईन नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। छात्रों को यह कार्य विश्वविद्यालय के पोर्टल www.sggcg.in के माध्यम से पूरा करना होगा।

नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी

विश्वविद्यालय के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया दिनांक 15 अक्टूबर 2024 से 10 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जा रही थी। परंतु, अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए अब यह कार्य 18 नवंबर 2024 तक विलम्ब शुल्क रु. 100/- के साथ पूरा किया जा सकता है।

नामांकन शुल्क

  • छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए: प्रति छात्र रु. 120/- ऑनलाइन माध्यम से।
  • छत्तीसगढ़ के बाहर के छात्रों के लिए: आव्रजन शुल्क रु. 360/- प्रति छात्र ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।

GE और VAC कोर्स का चयन अनिवार्य

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स (GE) और वेल्यू एडिशन कोर्स (VAC) का चयन किए बिना नामांकन प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। अतः सभी छात्रों से अनुरोध है कि GE और VAC कोर्स का चयन कर नामांकन फार्म भरें।

संबंधित विभागों को निर्देश

इस सूचना को सभी सम्बद्ध शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के विभागाध्यक्षों को भेजा गया है। सभी प्राचार्य और विभागाध्यक्ष छात्रों से यह सुनिश्चित करें कि वे उक्त तिथि तक नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर लें, क्योंकि इसके पश्चात तिथि में वृद्धि नहीं की जाएगी।

सूचनार्थ एवं कार्यवाही हेतु प्रतिलिपि

इस निर्देश की प्रतिलिपि कुलपति के सचिव, कुलसचिव के निज सहायक, उच्च शिक्षा के अपर संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर और अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गई है।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 12 नवंबर 2024 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन..............और किस राशि की चमकेगी किस्मत

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे देरी से बचने के लिए समय पर नामांकन प्रक्रिया को पूरा करें।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!