DIAMOND LEAGUE: नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके……………… एंडरसन पीटर्स बने चैंपियन

भारत के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग का खिताब जीतने से चूक गए।पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता नीरज ब्रसेल्स के किंग बाउडौइन स्टेडियम में 87.86 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे।दिलचस्प रूप से वह सिर्फ 1 सेंटीमीटर से पिछड़ गए। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के साथ इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया।आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अपने तीसरे प्रयास में नीरज ने फेंका सर्वश्रेष्ठ थ्रो
नीरज ने अपने पहले प्रयास में 86.82 मीटर का थ्रो किया। उसके बाद उन्होंने अगले 2 थ्रो क्रमशः 83.49 और 87.86 मीटर किए।वह अपने तीसरे प्रयास में और सुधार नहीं कर सके और उन्होंने अपने अगले थ्रो 82.04, 83.30 और 86.46 किए। दूसरी तरफ पीटर्स ने अपने पहले ही प्रयास में 87.87 मीटर थ्रो किया था।जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
ये है नीरज के थ्रो का वीडियो
2022 में डायमंड लीग का फाइनल जीत चुके हैं नीरज
सितंबर 2022 में नीरज ने डायमंड लीग का खिताब जीतकर नया इतिहास लिख दिया था।उन्होंने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 88.44 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। हर प्रतियोगिता के साथ नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले नीरज डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे।चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज 86.94 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
नीरज को मिली कितनी इनामी राशि?
नीरज को दूसरे स्थान पर रहने के लिए 12,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 10 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिली, जबकि अपने करियर में पहली बार डायमंड ट्रॉफी जीतने वाले पीटर्स को 30,000 अमेरिकी डॉलर की नकद पुरस्कार राशि मिली।इसके साथ-साथ पीटर्स को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड भी दिया गया।बता दें कि पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम ने डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा नहीं लिया था।
पेरिस में स्वर्ण नहीं जीत सके थे नीरज
नीरज ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।इस स्पर्धा का स्वर्ण पाकिस्तान के अरशद ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ जीता था। इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज अपने स्वर्ण का बचाव नहीं कर सके थे।अरशद ने नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन का ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2008 बीजिंग में 90.57 मीटर की दूरी तय की थी।