September 13, 2024 9:59 am

RECRUITMENT 2024: नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय आरा ने अतिथि व्याख्याता हेतु विज्ञापन किया जारी………. आज है आवेदन की अंतिम तिथि

नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय आरा, जिला जशपुर ने अतिथि व्याख्याता के पद के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है।

जारी विज्ञापन में कहा गया है की कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, रायपुर के पत्र क्रमांक 574/126/आउशी/राज. स्था./2024 नवा रायपुर, अटलनगर दिनांक 06-07-2024 एवं छ. ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय का पत्र क्रमांक एफ- 3-54/स्था./2020/38-1 दिनांक 20-06-2024 के अनुसार नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय, आरा जिला जशपुर में निम्न विषयों में योग्य और निर्धारित अर्हताकारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 24/07/2024 सायं 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा

चयन प्रक्रिया आयुक्त, उच्च शिक्षा के आदेशानुसार यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदंड पर मेरिट सूची तैयार कर की जाएगी। विस्तृत विज्ञापन संस्था के नोटिस बोर्ड एवं महाविद्यालय की वेबसाईट :- https://govtcollegeaara.in/ में अपलोड किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय कार्यालय से संपर्क करें या महाविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करें।

इसे भी पढ़ें:  RAIGARH: बैडमिंटन हॉल में प्रशिक्षक के लिए 31 जुलाई को होगा वॉक इन इंटरव्यू............... ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ करें संपर्क

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!