AMBIKAPUR: नगर पालिक निगम अम्बिकापुर ने शहर के इन 08 दुकानों के आबंटन हेतु किया आवेदन आमंत्रित……………इच्छुक जल्द करें आवेदन

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनान्तर्गत निर्मित दुकान का आबंटन निगम क्षेत्रान्तर्गत निवासरत पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा निर्धारित शर्तों एवं मानदण्डों के अनरूप आबंटित किया जाना है।
नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर द्वारा गांधी चौक डाटा सेन्टर के नीचे स्थित दुकानों के आबंटन हेतु पात्र हितग्राहियों से निर्धारित प्रारूप में 08 दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
इच्छुक पात्र हितग्राही निर्धारित प्रारूप में 09 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 05ः00 बजे तक आवेदन पत्र निगम कार्यालय के प्रशासनिक भवन में जमा करना होगा।
आबंटन के पूर्व नियम एवं शर्तों का अवलोकन तथा आवेदन का प्रारूप निगम के प्रशासनिक भवन के राजस्व शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकेगा।