September 13, 2024 10:59 am

MSW ADMISSION 2024: ग्रेजुएशन के बाद सोशल वर्क में मास्टर डिग्री कर बनाएं सम्मान व संभावनाओं से भरा करियर………………अंबिकापुर में यहाँ चल रहा है प्रवेश

दुनिया के कई देशों में सामाजिक बराबरी, मानव अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण जैसे कई मुद्दे हैं, जिनमें सुधार की आवश्यकता है। इस दिशा में विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठन द्वारा सकारात्मक परिवर्तन किये जा रहे हैं। ऐसे में सोशल वेलफेयर में डिग्री हासिल करनेवालों की जरूरत भी तेजी से बढ़ रही है। इसी के चलते आज समाज सेवा एक ऐसे क्षेत्र का रूप ले चुका है, जहां युवाओं के लिए देश के अलावा अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भी ढेरों संभावनाएं मौजूद हैं। आप अगर इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री कोर्स कर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।

कोर्स के बारे में जानें

के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबद्ध मास्टर इन सोशल वर्क कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह दो वर्षीय फुल टाइम (चार) सेमेस्टर और एक माह की इंटर्नशिप आधारित कोर्स है। इस कोर्स में चाइल्ड एवं फैमिली वेलफेयर, करेक्शनल सोशल वर्क, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजेशन एंड डेवलपमेंट प्रैक्टिस, लेबर वेलफेयर में स्पेशलाइजेशन का विकल्प है। कॉलेज द्वारा इस वर्ष कोर्स में पढ़ाई की शुरुआत 01 अगस्त, 2024 से की जायेगी।

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

इस कोर्स में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की योग्यता आवश्यक है।

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन या ऑफलाइन में से किसी माध्यम से आवेदन करना है। एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में बताएं गये तरीके से 31 जुलाई 2024 के पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सीधे ही प्रवेश ले सकते है। आपको बता दें की आज रविवार को भी के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर प्रवेश के लिए खुला हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  IND VS SL T2OI: दूसरा मुकाबला जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में लेना चाहेगी अजेय बढ़त...............दूसरा टी-20 मैच होगा आज

कितना है फीस

के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए 6000 रूपए प्रति सेमेस्टर फीस निर्धारित है, जिसे दो किस्तों में जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रवेश शुल्क 2280 अलग से देय होगा।

महाविद्यालय दे रहा है सबको छात्रवृति

सोशल वर्क में मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए यदि आप इच्छुक है तो आपके ग्रेजुएशन के परसेंटेज के आधार पर छात्रवृति का भी प्रावधान किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए महाविद्यालय में संपर्क कर सकते है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!