AMBIKAPUR: आमजन से सीधे संवाद करने जनदर्शन में पहुंचे सांसद श्री चिंतामणि…………….आवेदकों से आवेदन लेने से लेकर निराकरण हेतु दिए जरूरी दिशा-निर्देश

सांसद श्री चिंतामणि महाराज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर श्री विलास भोसकर के साथ बैठकर आवेदकों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और सड़क निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी ली।

पीएम जनमन योजना के तहत सड़क निर्माण पर चर्चा
सांसद ने पीवीटीजी बसाहटों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की प्रगति पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।

राजस्व मामलों में सुधार के निर्देश
जनदर्शन के दौरान राजस्व से संबंधित नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के मामलों पर सांसद ने कहा कि नामांतरण प्रक्रिया के दौरान बी1, खसरा, और नक्शे की दुरुस्ती सुनिश्चित की जाए। साथ ही विवादित और अविवादित मामलों का समाधान त्वरित किया जाए।

जाति प्रमाण पत्र के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
सांसद ने कहा कि जिन पात्र हितग्राहियों को दस्तावेजों के अभाव में जाति प्रमाण पत्र बनने में कठिनाई हो रही है, उनके लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाए। सभी ग्रामों में ग्राम सभा के संबंध में पूर्व सूचना देने के निर्देश भी दिए।

सड़कों की मरम्मत पर विशेष जोर
सांसद ने एनएच विभाग को अंबिकापुर के मुख्य सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने गड्ढों की भराई और समतलीकरण का कार्य तुरंत शुरू करने को कहा।

निजी अस्पताल पर शिकायत, कार्रवाई के निर्देश
जनदर्शन में बकनाकला निवासी एक आवेदिका ने निजी अस्पताल और महिला चिकित्सक द्वारा प्रसव के दौरान लापरवाही की शिकायत की। इस पर सांसद और कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सीएमएचओ को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 19 नवंबर 2024 का पंचांग...........उत्पन्ना एकादशी पर जरूर करें ये काम...............भगवान विष्णु का मिलेगा आशीर्वाद...............पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

अनुकंपा नियुक्ति पत्र और दिव्यांगों को सहायता वितरण
सांसद ने दो हितग्राहियों को पंचायत सचिव पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे। ग्राम करदोनी निवासी स्व. संजय यादव की पुत्री प्रिया यादव को पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त किया गया, वहीं ग्राम राईखुर्द निवासी स्व. राजनाथ पैंकरा के परिजन हाकिम सिंह को भी इसी पद पर नियुक्त किया गया।
इसके अलावा, समाज कल्याण विभाग की ओर से दो दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल वितरित की गईं।

कार्यक्रम में कई अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री देव नारायण कश्यप, एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!