AMBIKAPUR: “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी की यहाँ हुई शुरूआत…………..सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने आमजनों से प्रदर्शनी में आने का किया आग्रह

“विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस“ के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाली तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी की शुरुआत मंगलवार को गांधी स्टेडियम मैदान में हुई। सरगुजा लोकसभा सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने फीता काटकर प्रदर्शनी की शुरुआत की।

सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने कहा कि विभाजन के समय की परिस्थितियों से लोगों को अवगत कराने प्रदर्शनी लगाई गई है। आमजनों को प्रदर्शनी के माध्यम से यह जानकारी मिलेगी कि हमारे पुरखों ने किस प्रकार विभाजन के दर्द को झेला है।  उन्होंने कहा कि आज केंद्र शासन के मार्गदर्शन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के माध्यम से सबको ये जानकारी मिलेगी कि किस तरह से उस समय लोग विकट समय से बाहर आए हैं। उन्होंने आमजनों से प्रदर्शनी में आकर चित्रों का अवलोकन करने का आग्रह किया है।


बता दें तीन दिवसीय प्रदर्शनी में  विभाजन की विभीषिका आधारित फोटो प्रदर्शित किए गए हैं, जिससे लोगों को विभाजन के समय की घटनाओं के बारे में जानकारी हो सके। प्रदर्शनी में देश की स्वतंत्रता के समय पलायन करते शरणार्थियों का दृश्य, विभिन्न घटनाओं, समाचार पत्रों में छपे लेखों सहित विभिन्न मार्मिक चित्र प्रदर्शित किए गए हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री प्रकाश सिंह राजपूत, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दीपेंद्र यादव, श्री ललन प्रताप सिंह, श्री आलोक दुबे, श्री करताराम गुप्ता, श्री कैलाश मिश्रा, श्री मुकेश मिश्रा सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH:कृषि महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ..................इस दिन होगा महाविद्यालय और सीट का आबंटन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!