SGGU AMBIKAPUR: संभाग के कॉलेजों में ओपन एडमिशन सिस्टम लागू होने के बाद भी स्नातक प्रथम वर्ष में आधे से ज्यादा सीटें है खाली……………. प्रवेश के लिए अब केवल पांच दिन है शेष

संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी सरगुजा अंबिकापुर ने उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में सीट नहीं भरने से प्रवेश देने ओपन एडमिशन सिस्टम लागू किया, लेकिन इसका फायदा ज्यादा नहीं मिला।
आपको बता दें की अभी तक लगभग 15500 सीट ही भर पायी और संभाग के कॉलेजों में स्नातक की विभिन्न संकाय के प्रथम सेमेस्टर में 15 हजार से ज्यादा सीट खाली रह गई हैं। अब सीट भरने 31 जुलाई तक इसी सिस्टम पर कुलपति की अनुमति से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है ।

अंबिकापुर के शासकीय महाविद्यालयों में भी स्नातक के प्रथम सेमेस्टर की सीटें अब तक नहीं भर पाई हैं। पहले ये माना जा रहा था कि उम्मीदवार आखिरी समय में आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यदि यही स्थिति रही तो पहले की तरह फिर एडमिशन के लिए 15 अगस्त तक समय बढ़ाना पड़ सकता है।
छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में पहले कुलपति की अनुमति से 15 अगस्त तक प्रवेश होता रहा है। इस साल 31 जुलाई तक ही कुलपति के आदेश से प्रवेश देने समय तय किया है। ऐसा माना जा रहा है कि उम्मीदवार पिछले वर्षों की तरह एडमिशन की प्रक्रिया और समय-सीमा को मानकर चल रहे हैं इस कारण से अभी तक कम प्रवेश हुआ है ।