SURGUJA: जिले में कलेण्डर वर्ष-2024 के लिए स्थानीय अवकाश हुआ घोषित……………आदेश हुआ जारी
कार्यालय कलेक्टर, जिला-सरगुजा (अम्बिकापुर) छ०ग० ने दिनांक 10/01/2024 के आदेश के तहत बताया की सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के अनुक्रमांक-04 के नियम-8 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं विलास भोसकर, कलेक्टर सरगुजा इस जिले के लिए निम्नलिखित तिथियों पर कलेण्डर वर्ष-2024 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित करता हूँ।
आपको बता दें की कोषागारो/उप कोषागारो के लिए यह अवकाश नहीं होगी।