September 13, 2024 11:12 am

AMBIKAPUR: विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज में कारगिल विजय दिवस का हुआ आयोजन…………….वीर शहीदों को किया गया याद

विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अंबिकापुर में आज कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की सर्वोच्च भावनाओ का संचार करना है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन उमेद सिंह जी (सैनिक कल्याण अधिकारी, अंबिकापुर), विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश राय जी (पूर्व सूबेदार भारतीय सेना) , श्री बी. रामकृष्ण ( पूर्व सूबेदार, भारतीय सेना) एवं श्री अनिल गुप्ता जी (पूर्व हवलदार भारतीय सेना) तथा विशेष अतिथि हवलदार श्री बालकृष्ण लकड़ा, हवलदार श्री सुबोध कुमार, हवलदार श्री रामधन राम, हवलदार श्री तुलेद्र कुमार थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राम नारायण खरे ने की। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना एवम रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. व्ही. के. दिवेदी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना कर किया गया। इसके पश्चात संस्था के प्राचार्य डॉ. राम नारायण खरे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए वीर शहीदों को याद किया और उनके वीरता का महत्व बताया तथा भारतीय सेना ने किस तरह पाकिस्तानी सेना को पराजित किया उसके बारे में जानकारी दी ।

इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री अनिल गुप्ता जी के द्वारा कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए सभी को भारतीय सेना में भर्ती होने के विशेष महत्व के बारे में जानकारी दीगई । इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश राय जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना को सर्वोच्च सेना का दर्जा दिया गया है और भारतीय सेना में जात पात का भेद नहीं सिर्फ साहस हैं।

इसे भी पढ़ें:  Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज होगा आज.............70 भारतीय खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में खेलेंगे

तत्पश्चात मुख्य अतिथि कैप्टन उमेद सिंह जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना के प्रत्येक युद्ध के विजय होने में हर एक भारतीय नागरिक का महत्व है, उन्होंने कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के योगदान को बताया । उसके पश्चात कॉलेज में अध्यनरत छात्र तरुण साहू ,निश्चय भार्गव,आयुष गुप्ता और सौरभ गुप्ता द्वारा कारगिल विजय दिवस पर भाषण दिया गया।

इस कार्यक्रम में मंच संचालन सुश्री आंचल पांडे द्वारा किया गया। इस बीच कार्यक्रम में संस्था के सभी विभागाध्यक्ष , प्राध्यापक, कर्मचारी,स्वयं सेवक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे । इसके पश्चात् डॉ. व्ही. के. दिवेदी द्वारा पंच प्राण प्रतिज्ञा दिलायी गई ।

कार्यक्रम मे सभी पूर्व भारतीय सेना के सैनिकों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया । इस दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सभी अतिथियों के साथ संस्था परिसर मे वृक्षारोपण का कार्य किया गया ।आभार प्रदर्शन रेड रिबन क्लब प्रभारी श्री महीधर दुबे द्वारा दिया गया। और कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!