AMBIKAPUR: लुंड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज के मुख्य आतिथ्य में मोंटफोर्ट स्कूल मे छात्रों के अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन…………………सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी दी गई प्रस्तुति
नगर के सरगवां स्थित मोंटफोर्ट स्कूल में छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लुंड्रा के विधायक आदरणीय प्रबोध मिंज जी का आगमन विद्यालय परिसर में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत एवं स्वागत गीत के साथ हुई तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई इसके पश्चात विद्यालय के नवीन गठित कैबिनेट के सदस्यों के द्वारा मार्च पास्ट तथा फ्लैग मार्च किया गया।
श्री प्रबोध मिंज जी ने सभी केबिनेट मेंबर्स को बैच प्रदान कर उन्हें बधाई दी एवं अपने उद्बोधन में श्री मिंज जी ने बताया कि कुछ ही समय में मोंटफोर्ट स्कूल ने नगर मे ख्याति पा लिया हैँ एवं निरंतर अच्छी सीखा के साथ विद्यार्थियों को एक सही मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है ।
उन्होंने छात्रों को यह भी कहा कि उन्हें प्राप्त जिम्मेदारी आसान नहीं है और उन्हें इमानदारी से इसे निभाना हैl इस प्रकार की प्राप्त जिम्मेदारी से छात्रों में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है जो उनके भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी है।
विद्यालय के कैबिनेट में हेड बॉय आदित्य मिश्रा, सहायक हेड बॉय अनमोल कुजूर, हेड गर्ल अल्पना मिंस, सहायक हेड गर्ल मनीषा श्रीवास्तव,स्पोर्ट कैप्टन सहर्ष मिंज, सहायक स्पोर्ट्स कैप्टन वैभव किशोर मिंज , गर्ल स्पोर्ट्स कैप्टन प्रिया तिग्गा, सहायक स्पोर्ट्स कैप्टन शीना मेहता, डिसिप्लिन इंचार्ज निशांत राजवाड़े, डिसिप्लिन इंचार्ज गर्ल प्रियांशी एक्का, रेड हाउस कैप्टेन अरमान टोप्पो एवं शिवांशी भगत, सहायक रेड हाउस कैप्टन आशुतोष तिवारी एवं आकांक्षा साहू ब्लू हाउस कैप्टन प्रिंस जोसफ तिग्गा एवं ऋषिका राहिल कुजूर, सहायक ब्लू हाउस कैप्टन करण भगत एवं जैक्सन टोप्पो, येलोहाउस कैप्टन आयुष अगरिया एवं पिया सोनी, सहायक येलो हाउस कैप्टन अश्विन राज तिर्की एवं प्रियांशी सिंह, ग्रीनहाउस कैप्टन ऋषिकांत सिंह एवं दीपानी तथा सहायक ग्रीनहाउस कैप्टन ओम दुबे एवं नैंसी बकला बने। विद्यालय के प्राइमरी तथा मिडिल कसेक्शन कैबिनेट के छात्रों को भी मुख्य अतिथि के द्वारा बैच प्रदान किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर जॉय मैथ्यू ने चुने गए केबिनेट मेंबर्स को बधाई दी तथा कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्रों को भी बधाई दीl ब्रदर जॉय मैथ्यू के द्वारा मुख्य अतिथि जी का सम्मान शाल एवं पौध देकर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षकगण तथा अभिभावक सम्मिलित हुए। यह जानकारी विद्यालय के शिक्षक श्री नितिन कर्ष जी के द्वारा दी गईl