AMBIKAPUR: सैनिक स्कूल में इनवेस्टिचर सेरेमनी हुआ सम्पन्न………….कैडेटों में उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के लिए आयोजित होता है कार्यक्रम
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में ‘पदरोहण समारोह’ (इनवेस्टिचर सेरेमनी) पिछले दिनों सम्पन्न हुआ। सैनिक स्कूल के परम्परा के अनुसार कैडेटों में उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के लिए स्कूल में प्रतिवर्ष यह समारोह आयोजित किया जाता है। इसके लिए कैडेटों का चयन स्कूल में समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। परस्पर सहयोग, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के मानदण्डों पर स्वयं को सिद्ध कर चुके तथा उत्तम शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले कैडेटों को स्कूल नेतृत्त्व हेतु चयनित किया जाता है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सैनिक स्कूल की प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती थीं। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि महोदय के आगमन के साथ हुआ। वरिष्ठ षिक्षक श्री मदनलाल द्वारा नव पदस्थ प्राचार्या का औपचारिक परिचय एवं स्वागत करने के पश्चात पदरोहण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
सुसज्जित मंच पर मुख्य अतिथि प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती तथा स्कूल के उप-प्राचार्य ले. कर्नल पी श्रीनिवास एवं प्रशानिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर जेम्स नायर द्वारा स्कूूल स्पोर्ट कैप्टन कैडेट स्वपनिल सिंह से स्कूल कैडेट वाइस कैप्टन कैडेट अंश सिन्हा, स्कूल कैडेट एकेडमिक वाइस कैप्टन – कैडेट उत्कर्ष भारती, स्कूल कैडेट स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन – कैडेट समीर भास्कर, स्कूल कैडेट मेस वाइस कैप्टन – कैडेट आयुष साहू, स्कूल कैडेट कल्चरल वाइस कैप्टन – कैडेट पुष्पेन्द्र सिंह, स्कूल कैडेट सी.सी.ए वाइस कैप्टन – कैडेट भूपेन्द्र सिदार, एन सी सी जूनियर अंडर ऑफिसर – कैडेट सिद्धार्थ कुमार सिंह, स्कूल कैडेट बैंड वाइस कैप्टन – कैडेट दिव्यांषु साहू को अलंकृत कर स्कूल में कैडेटों को पद प्रदान किए गए ।
इसके साथ ही हाउस मास्टर द्वारा चयनित हाउस कैप्टन और हाउस वाइस कैप्टन को भी जिम्मेदारियों के पदों से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण का संचालन श्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया।
समारोह के अंत में कैडेटों के प्रति अपने सम्बोधन में प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती ने कैडेटों को अपने पद से जुड़ी जिम्मेदारी और जवाबदेही से अवगत कराया। उन्होंने कैडेटों को उनके कत्र्तव्यों से अवगत कराते हुए कहा कि आपके कन्धों पर स्कूल के अनुषासन के साथ-साथ कैडेटों में सहयोग की भावना पैदा करने की जिम्मेदारी भी है। इसके लिए आपको आत्मविष्वास और आत्मानुषासन के साथ अपने कत्र्तव्य का निर्वाह करना होगा। स्कूल के योग्य षिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर प्राचार्य महोदया ने सभी को हार्दिक बधाइयां दीं।