AMBIKAPUR: सैनिक स्कूल अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ के 04 नए सैनिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम का हुआ आयोजन…………..17 प्रशिक्षु शिक्षकों ने अध्यापन तकनीकों को किया आत्मसात

छत्तीसगढ़ के नवस्थापित सैनिक स्कूलों के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में सप्ताह पर्यन्त चलने वाले इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में 100 सैनिक स्कूलों को स्थापित करने की घोषणा की गई है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित 04 नवीन सैनिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए सैनिक स्कूल सोसायटी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में किया गया।
दिनांक 29 जुलाई से लेकर 03 अगस्त तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रभार सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के भौतिक विज्ञान के शिक्षक श्री शषिकान्त ने संभाला।
द ग्रेट इंडिया सैनिक स्कूल, रायपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव, एलन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा तथा आधारशिला विद्या मंदिर, बिलासपुर, इन चार नवस्थापित सैनिक स्कूलों से 17 शिक्षक प्रशिक्षु के रूप में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर आमंत्रित थे। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती ने सभी शिक्षकों का औपचारिक स्वागत किया और आशा व्यक्त की उक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल और उपयोगी रहेगा।

आगंतुक शिक्षकों ने सैनिक स्कूल परिसर का भ्रमण कर स्कूल के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की और विभिन्न विषयों की कक्षाओं में उपस्थित होकर सैनिक स्कूल में प्रचलित अध्यापन तकनीकों को आत्मसात किया। इस दौरान उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (डाॅ) पी श्रीनिवास, प्रषासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर जेम्स नायर अनेक अनुभवी शिक्षकों तथा स्वयं प्राचार्य महोदया द्वारा भी अनेक पावर पाइंट प्रस्तुतियों एवं संगोष्ठियों के माध्यम से आगंतुक षिक्षकों को सैनिक स्कूलों के उद्देष्यों और कार्यप्रणाली के विषय में उपयुक्त जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त उन्हें भारतीय रक्षा सेनाओं में प्रवेष के लिए विविध प्रवेष योजनाओं और परीक्षाओं, वीरता पुरस्कार प्राप्त बहादुर सैनिकों और सेना नायकों तथा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी एवं एसएसबी के विषय में भी समय-समय पर जानकारी दी गई।

आगंतुक अध्यापकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रम में उन्हें शारीरिक दक्षता तथा कैडेटों की ड्रिल के विषय में भी जानकारी दी गई। इसी दौरान इन शिक्षकों ने सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की नियमित गतिविधि के रूप में आयोजित अंतर्सदन सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अंतर्सदन अंग्रेजी अभिभाषण प्रतियोगिता में उपस्थित रहकर इनका प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। अपने प्रषिक्षण के एक भाग के रूप में इन शिक्षकों ने सैनिक स्कूल की कक्षाओं में अध्यापन कार्य का भी अनुभव प्राप्त किया। प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान उक्त षिक्षकों ने प्रातःकालीन पीटी, प्रार्थना सभा तथा सायंकालीन खेलों और कक्षाओं का निकट से अवलोकन किया और नवीन सैनिक स्कूलों के कार्यान्वयन के लिए दिषा-निर्देष प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त सैनिक स्कूल द्वारा आगंतुक शिक्षकों को महामाया मंदिर सहित स्थानीय भ्रमण का अवसर भी प्रदान किया गया।

प्रषिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह के दौरान सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में कर्नल रीमा सोबती ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को उनके सफल प्रषिक्षण पर बधाई दी तथा कार्यक्रम प्रभारी श्री शषिकान्त सहित सभी अधिकारियों, शिक्षकों और कैडेटों को कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।