SURGUJA: आवास मित्रों की अंतरिम सूची जारी…………..25 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति का मौका

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास मित्र और समर्पित मानव संसाधन के रूप में सेवाएं लेने हेतु 171 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन पदों के लिए जनपद पंचायत निर्धारित क्लस्टर के आधार पर आवेदन 20 सितंबर 2024 तक रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किए गए थे।
पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी
प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र और अपात्र उम्मीदवारों का निर्धारण किया गया है। इसके आधार पर, जनपद पंचायतवार उम्मीदवारों को अंकों के आधार पर अंतरिम वरियता सूची तैयार की गई है। साथ ही, अपात्र अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है।
दावा-आपत्ति की प्रक्रिया
यदि किसी अभ्यर्थी को सूची में अपनी पात्रता को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह 25 अक्टूबर 2024 तक सुसंगत दस्तावेजों के साथ दावा-आपत्ति दर्ज कर सकता है। यह दावा-आपत्ति संबंधित कार्यालय में कार्यालयीन समय के दौरान प्रस्तुत की जा सकती है। ध्यान रहे कि केवल प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र और सुसंगत दस्तावेजों के आधार पर ही आपत्ति मान्य की जाएगी।
इस प्रक्रिया से आवास मित्रों की नियुक्ति को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित किया जा सकेगा।