AMBIKAPUR: सरगुजा में विकासखंड स्तरीय बालिका एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन……………बालिकाओं और महिलाओं में जागरूकता लाने की पहल

खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सरगुजा द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 09 से 18 वर्ष तक की बालिकाएं और 18 से 35 वर्ष तक की महिलाएं भाग ले सकती हैं।

प्रतियोगिता में शामिल खेल
सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (100 मीटर, 400 मीटर), तवा फेंक, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन (सिंगल और डबल्स), बास्केटबॉल, फुटबॉल, रस्साकशी, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग (09-18 वर्ष आयु वर्ग में 40 एवं 45 कि.ग्रा. श्रेणी, 18-35 वर्ष आयु वर्ग में 45 एवं 49 कि.ग्रा. श्रेणी), और कुश्ती (09-18 वर्ष आयु वर्ग में 50 एवं 53 कि.ग्रा. श्रेणी, 18-35 वर्ष आयु वर्ग में 50 एवं 53 कि.ग्रा. श्रेणी) जैसे खेलों को शामिल किया गया है।

अगले दौर में जाने का अवसर
इस प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ी अगले दौर के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे, जिससे उन्हें और भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

पंजीकरण की अंतिम तिथि
विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक बालिका एवं महिला खिलाड़ियों से अपील की गई है कि वे अपना पंजीयन 20 नवंबर 2024 तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में कार्यालयीन समय के भीतर मय सूची के साथ कराएं। पंजीयन प्रक्रिया को समय पर पूर्ण करने से प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए सहूलियत प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 13 नवंबर 2024 का पंचांग.........सिद्धि योग में प्रदोष व्रत आज.........पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!