AMBIKAPUR: के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन…………..राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से कराया गया परिचय

उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप आज के आर टेक्निकल कॉलेज  में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम 2024 का आयोजन अंबिकापुर नगर निगम पार्षद श्री मधुसूदन शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में शासी निकाय के अध्यक्ष श्री कांत दुबे, उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा, नवप्रवेशित छात्रों के पालकगण, महाविद्यालय के आईक्यूएसी समन्वयक मोहम्मद अफरोज अंसारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनीतेश गुप्ता, सभी विभागों के विभागप्रमुख, सभी विभागों के सहायक प्राध्यापक और कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।

महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष श्री कांत दुबे ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत  कराते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति, परिवार और समाज की प्रगति के लिए आत्मनिर्भरता अनिवार्य है। प्रत्येक छात्र के अंदर संपूर्णता पहले से विराजमान हैं और हमारा लक्ष्य उसे प्राप्त करना है। शिक्षा उस संपूर्णता को प्राप्त करने का एक माध्यम है। अगली कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने सभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि हमारा महाविद्यालय सन् 2008 से संचालित है जिसमें में 01 विषय में यूजी डिप्लोमा, 07 विषय में यूजी डिग्री, 02 विषय में पीजी डिप्लोमा, 08 विषय में पीजी डिग्री और 01 विषय में रिसर्च अध्ययन केंद्र संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया की महाविद्यालय अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से अनुमोदित और नैक से बी+ प्राप्त महाविद्यालय है। मुख्य अतिथि श्री मधुसूदन शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा की नई शिक्षा नीति रोजगार प्रदान करने में सक्षम है। इसके माध्यम से हम व्यवहारिक शिक्षा ग्रहण करेंगे और रोजगार प्राप्त करने योग्य बनेंगे। नई शिक्षा नीति से हमारे अंदर कौशल का विकास होगा जिससे हम रोजगार और व्यवसाय करके राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। छात्रों आप सभी ईमानदारी के साथ लक्ष्य निर्धारित करके शिक्षा अध्ययन करें और अपने कौशल कला का विकास कर स्वयं आगे बढ़े और देश को भी आगे बढ़ाएं। अंतिम कड़ी में महाविद्यालय के स्वशासी निकाय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन ने आमंत्रित मुख्य वक्ता श्री मधुसूदन शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नई शिक्षा नीति 2020 लाया गया है। इसका उद्देश्य  छात्र-छात्राओं में रोजगार मूलक कौशल कला और शोध की प्रवृत्ति विकसित करना है। प्रथम चरण के कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने मुख्य अतिथि श्री मधुसूदन शुक्ला जी को “एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिवार की ओर से एक पौधा भेंट किया।

इसे भी पढ़ें:  PARIS OLYMPICS 2024:  आज पेरिस ओलंपिक 2024 के नौवें दिन लक्ष्य से कांस्य पदक जीतने की उम्मीद.................एथलेटिक्स पर भी रहेंगी नजरें

कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम चरण में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार महाविद्यालय के समस्त विभागों एवं शैक्षणिक सुविधाओं से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को आईक्यूएसी समन्वयक मोहम्मद अंसारी ने अवगत कराया। उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनीतेश गुप्ता ने महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न गतिविधियों यथा एन.सी.सी. एन.एस.एस, रेडक्रॉस आदि से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत कराया। उसके बाद महाविद्यालय की डायरेक्टर ने श्रीमती रीनू जैन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य मुख्य प्रावधान, विशेषताएं एवं लाभ से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत कराया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा चयन किये जाने वाले कोर्सेस जेनेरिक इलेक्टिव का समूह तथा वैल्यू अडिशन कोर्स का समूह की व्याख्या किया ताकि विद्यार्थियों को इच्छाकृत कोर्स चयन करने में सुविधा हो सके। उसके बाद क्रेडिट आधारित कोर्सेस, सतत् आतंरिक मूल्यांकन एवं अंत सेमेस्टर परीक्षा से संबंधित प्रावधानों की व्याख्या किया ताकि विद्यार्थियों समस्त प्रावधानों से भलिभांति अवगत हो सके।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!